*एनसीसी 1 चंडीगढ़ एयर स्क्वाड्रन इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में विजेता रहा, प्रतिष्ठित अखिल भारतीय वायु सैनिक शिविर के लिए जगह बनाई*
मनोज शर्मा,चंडीगढ । एनसीसी के 1 चंडीगढ़ एयर स्क्वाड्रन ने 2 से 11 अगस्त 2025 तक रूपनगर स्थित एनसीसी अकादमी में आयोजित अखिल भारतीय वायु सैनिक शिविर के लिए अंतर-समूह प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर शानदार जीत हासिल की।
1 चंडीगढ़ एयर स्क्वाड्रन ने रोहतक,लुधियाना, जालंधर ,अंबाला,अमृतसर,पटियाला,शिमला और चंडीगढ़ की शीर्ष टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए,ड्रिल,टेंट पिचिंग, फायरिंग,एयरो मॉडलिंग,ड्रोन संचालन,उड़ान और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर, 1 पंजाब बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर,ग्रुप कैप्टन मनीष कुमार ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि स्क्वाड्रन के अथक समर्पण, सटीकता और टीम वर्क को दर्शाती है। उन्होंने चंडीगढ़ को गौरवान्वित किया है और दूसरों के लिए उल्लेखनीय मानक स्थापित किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि इस जीत ने न केवल आगामी प्रतिष्ठित अखिल भारतीय वायु सैनिक शिविर में उनकी जगह सुनिश्चित की है,बल्कि युवाओं के बीच अनुशासन,कौशल और नेतृत्व के केंद्र के रूप में एनसीसी चंडीगढ़ की स्थिति को भी मजबूत किया है।





