*प्राचीन शिव ठाकुरद्वारा मंदिर, मनीमाजरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा- नरेंद्र वर्मा*
मनोज शर्मा,चंडीगढ़। प्राचीन शिव ठाकुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (रजि.), मनीमाजरा, सेक्टर-13, चंडीगढ़ द्वारा इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन 15 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को श्रद्धा एवं भक्ति भाव से किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया जाएगा तथा दिनभर विभिन्न धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
मंदिर कमेटी के प्रधान नरेंद्र वर्मा ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। पूरे मंदिर परिसर को सजाया जाएगा तथा दिनभर भजन-कीर्तन, झांकियां और धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
कमेटी के कोषाध्यक्ष चमनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अगस्त (बुधवार) को दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण से होगी। इसके पश्चात प्रातः 10:30 बजे हनुमान चालीसा पाठ, दोपहर 3 बजे महिलाओं द्वारा संकीर्तन, शाम 7:30 बजे से सुंदर झांकियां एवं भजन-कीर्तन, तथा शाम 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक विशेष रात्रिकालीन भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।
भगवान श्रीकृष्ण का पावन जन्म रात्रि 12 बजे मनाया जाएगा, जिसके उपरांत 12:15 बजे विशेष आरती और 12:30 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा।
मंदिर कमेटी के सचिव मदनलाल आचार्य ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत 20 अगस्त (बुधवार) को दोपहर 12 बजे से भव्य छठ भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
समिति की ओर से क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुजनों से आग्रह किया गया है कि वे अपने परिवार सहित मंदिर में पधारें, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।





