राजस्थान

परिवादी का अपहरण कर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री करन शर्मा, पुलिस उपायुक्त, जयपुर-उत्तर ने बताया कि दिनांक 02.08. 2025 को थाना आमेर पर श्री राकेश कुमार शर्मा पुत्र स्व. श्री सत्यनारायण शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 41 साल निवासी गांव धौला जमवारामगढ पुलिस थाना रायसर जिला जयपुर ग्रामीण ने सूचना सूचना दी की मैं 31 जुलाई 2025 को जयपुर से गांव जाते समय लगभग 4.30 से 5 पीएम के आस पास कुकस स्थित रिको चौराहे के पास सांवरियां ढाबे के सामने मेरी बाइक मे ईधन खत्म हो जाने पर मै बाइक वही साइड में खडी कर पैदल कुकस की तरफ पेट्रोल लेने जा रहा था, थोडि ही दूर गया की मेरे पास अचानक एक सफेद कलर की टैक्सी न. की गाडी आकर रुकी ओर उसने मेरे को बैठने को कहा तो मैने कहा की मुझे पेट्राल पंप पर जाना है तो मेरे को गाडी में बैठा लिया, थोडी दूर जाते ही ड्राईवर ने 3 जनो को ओर बैठा लिया तो पीछे बैठे दोनो व्यक्तियो ने मुझे बिच में बैठाकर चुपचाप रहने को बोलकर गाडी वापस घुमाकर मुझे एक छोटी सडक जो रिको चौराहे से खुराड कि तरफ कचरावाला लोहागढ रिर्सोट से दिल्ली जयपुर हाइवे की लिंक रोड कि तरफ ले गए, इसी रास्ते बिच मेरे पास 1 लाख 2660 नगद, 1 कडा चांदी का जो मैं पहना था एक अंगुठी सोने की, मोबाइल छीन लिया तथा साथ मारपीट की मेरे फोन से विडियो बनाई फोटो खिचीं की तेरे को फसाएगे। ओर कहा कि तू 50000 रूपये PHONE PAY ओर डलवां नही तो यही जान से मारेगे। लगभग 4-5 घंटे मेरे को गाडी में रखा तथा घुमाते रहे तथा चाकू एवं धारदार हथीयार से मारने की धमकी देने लगे। तथा चाकू को मेरे गले पर रख दिया की मारेगे। आज अगर पैसे नही डलवाएं तो किसी से तथा परिवार को हानी पहुंचाने की बात कहने लगे मेरे मना करने पर 3-4 घंटे बाद कहा की तेरे पास जितने PHONE PAY में है। वो डाल परिवादी ने अपने जानकर जगदीश सैनी को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। फिर प्रहलाद सैनी को फोने करने पर उसने कहा की मेरे पास 2 हजार ही है। तो उन गुंडो ने एक QR CODE पर 2 हजार PHONE PAY करवा लिए। उसके बाद चारो बदमाश कहने लगे कि इसकी गाडी कुकस खडी है उसे उठा लो कटवा देगे। जिस QR CODE पर 2 हजार करवाए थे वो P-P-ΝΟ 6306844519 (ASHA NIGAM) नाम पर करवाए थे। उनमें से एक बदमाश को सभी लोग कालू कालू कह रहे थे। फिर मुझे चारो तरफ मूंह पर कपडा बांधकर घुमाया तथा लगभग 8-9 बजे रात को मुझे घायल अवस्था में ताला मोड स्थित स्यारी गांव की लिंक रोड पर पहले गाडी न. प्लेट हटाकर मुझे यह धमकी दी की अगर तू इसकी शिकायत कही करेगा तो तूझे घर आकर जान से मार डालेगे ओर जिंदा नहीं छोडेगे। आदी पर मुकदमा नम्बर 244/25 धारा 115 (2), 126(2),127(7),308(5),61 (2)BNS में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर-प्रथम डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में तथा श्री भोपाल सिंह भाटी सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के सुपरविजन में श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा पु नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आमेर जयपुर उत्तर के नेतृत्व में श्री जगराम स.उ.नि.. श्री मनीष कुमार कानि. 8906, श्री गिरधारी कानि. 9759, श्री रमेश कुमार कानि. 12313 कीटीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा रात दिन मेहनत करके करीब 50-60 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को खंगालकर रूट चार्ट तैयार कर वारदात में प्रयोग ली गई कार होंडा अमेजे रजिस्टर नम्बर आरजे 14 टीएफ 6586 के बारे में जानकारी जुटाकर तफ्तीश को आगे बढ़ाते हुये वारदात में सरीक चारो मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों की इतला पर वारदात में प्रयुक्त कार आरजे 14 टीएफ 6586 एंव पीडित से छीने गये मोबाईल, रूपये, चांदी का कडा एंव अगुठी बरामद की गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *