राजस्थान

जयपुर, दुष्कर्म का आरोपी आर.एस कसाना गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । राजर्षि राज आई.पी.एस पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि दिनांक 19.05.2025 को परिवादिया ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी कि मैं RVS SERVICE सुरक्षा गार्ड का सुबीरा हॉस्पीटल में काम करती थी उस समय सुरक्षा गार्ड का काम करते हुए मेरी जानकारी आर.एस. कसाना नाम के व्यक्ति से हुई जो इस कम्पनी का मालिक है। धीरे-धीरे आर. एस. कसाना मुझसे बात करने लगा और मुझे नौकरी को लेकर बोलता था कि मैं तेरी सैलरी बढ़ा दूँगा और समय-समय पर छुट्टी भी दे दिया करूगाँ। उसी दौरान जून माह 2024 में आर. एस. कसाना मुझे कम्पनी के काम के बहाने से ग्राण्ड कैपीटल होटल गुर्जर की थडी ले गया वहाँ जाकर मुझे कॉलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे पिला दी जिसके बाद मैं बेहोश हो गई जब मैं होश में आई तो मेरे शरीर पर कपडे नहीं थे और मेरी हालत खराब थी। उसने मेरे साथ बलात्कार किया था जब मैंने उसको बोला तो उसने मुझे अपने फोन में विडियो फोटो दिखाये जो कि मेरे थे और मुझसे कहा कि अगर तू किसी को बोलेगी तो मैं तेरी विडियो वायरल कर दूँगा। जिसके बाद मैं डर गई और मुझे हमेशा विडियो की धमकी देता था और जगह-जगह बुलाकर मेरे को जबरदस्ती कॉलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे को पिलाकर और मेरे साथ गलत काम करता था। और अपने साथियों को बुलाकर उनसे भी मेरे साथ गलत काम करता था एक दिन मेरे को अचानक से फोन आया कि मुझे कुछ पैसो की जरूरत है तू कहीं से भी जुगाड कर तो मैंने उसको मना कर दिया कि मैं तो गार्ड की नौकरी करती हूँ मेरे पास इतने पैसे नही है। तो उसने मुझे विडियो फोटो वायरल करने की धमकी दी कि मैं तेरी अलील विडियो सोशल मिडीया पर डाल दूँगा नहीं तो कहीं से भी 50,000 रू पचास हजार रू. दे फिर डर की वजह से मैने मेरे सोने के जेवरात कानो की झुमकी, मंगलसूत्र व अंगूठी जय कसाना को दे दीये। आप कानूनी कार्यवाही करें। आदि पर प्रकरण संख्या 280/2025 376 (2) (N), 384 IPC में दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन में श्री योगेश चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला के निकट सुपरविजन में श्री दलबीरसिंह पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना श्यामनगर के निर्देशन में श्री शहजाद अलि हैडकानि नं. 1941, श्री सौरभ कानि नं. 8833, श्री पवन कुमार कानि नं. 10594, श्री अजयपाल कानि नं.8904 को सम्मिलित कर टीम गठित की गयी। टीम व्दारा तकनीकी सहायता से अभियुक्त रतभान सिंह कसाना उर्फ आर एस कसाना पुत्र श्री शिवचरण लाल जाति गुर्जर उम्र 43 साल निवासी गांव । पोस्ट नरहरपुर पुलिस थाना भुसावर तहसील वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *