जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री संजीव नैन पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व ने बताया कि दिनांक 01.08.2025 को परिवादी श्री लोकेश भागवानी पुत्र श्री वासुदेव भागवानी जाति सिंधी उम्र 36 साल निवासी म.न. 756 ए सिंधी कॉलोनी जवाहर नगर पुलिस थाना जवाहर नगर जिला जयपुर पूर्व ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की मैं कुर्तियों का काम करता हूं। अमन कुरैशी जो बंदा बस्ती शास्त्री नगर जयपुर का रहने वाला है. उसने एक वर्ष पहले मेरे पास करीब 1.5-2 साल तक काम किया था. अब वह मेरे पास काम नहीं करता है। दिनांक 30.07.2025 को अमन कुरैशी अपने तीन साथियों के साथ जिसमें एक का नाम रईस, दूसरे का नाम तौहिद तथा तीसरे का नाम अनस उर्फ जोहेब उर्फ भूरा है, आए जो मेरे से बातचीत कर मेरी दुकान के आसपास खड़े हो गए। मैं समय करीब 850 पीएम पर अपनी दुकान की बिक्री की रकम व लेनदेन करने के रखे हुए पैसे, जो करीब 2 लाख 80 हजार थे, लेकर बरसात होने के कारण मैंने उक्त पैसा एक छोटे चैन वाले बैग में रखकर मेरी एक्टिवा नंबर आरजे 14 जेयू 9750 की डिग्गी में रखकर अपने घर सिंधी कॉलोनी के लिए खाना हो गया। मुझे मेरा घरेलू सामान लेना था, जिसके लिए मैं स्वामी सर्वानन्द मार्केट, गोपाल स्टेशनर्स के आगे अपनी एक्टिवा को खड़ी करके घरेलू सामान के लिए दुकान पर गया। सामान खरीदकर वापिस मुडकर देखा तो मेरी एक्टिवा नंबर आरजे 14 जेयू 9750 नहीं दिखी। उक्त चारो लडके जो मेरा पीछा करके मेरे सामान लेने के दौरान स्वामी सर्वानन्द मार्केट से करीब 9.05 पीएम पर रुपये से भरे बैग सहित मेरी एक्टिवा को चोरी करके ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 203/2025 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। जयपुर शहर पूर्व में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी, लूट व नकबजनी की वारदातों को मध्यनजर रखते हुये श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देश में सुश्री लक्ष्मी सुधार सहायक पुलिस आयुक्त महोदय आदर्श नगर जिला जयपुर पूर्व के सुपरविजन में श्री महेश चन्द पु० नि० थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहर नगर जिला जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री प्रहलाद नारायण एसआई श्री मुकेश कुमार कानि 2542, श्री अशोक कुमार कानि 7768, श्री धर्मपाल कानि 12592 की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा खास मुखबिर व आसूचना व तकनीकी सहयोग से कार्यवाही करते हुए आरोपियो के बारे में जानकारी जुटाई गई। आरोपियो के बारे में जानकारी कर आसूचना व तकनीकी सहयोग से कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा आरोपी मोहम्मद अमन इस्लाम उर्फ अमन पुत्र श्री मोहम्मद इस्लाम जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर ए 131 मक्का मस्जिद बंधा बस्ती डेम नम्बर 01 नाहरी का नाका शास्त्री नगर पुलिस थाना शास्त्री नगर जिला जयपुर उत्तर को डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्जे से प्रकरण हाजा का माल मशरूका एक एक्टीवा स्कूटी बरामद किया गया है। आरोपी से अन्य आरोपियो के बारे में पूछताछ व तलाश जारी है।





