अवैध मादक पदार्थ अफीम तस्कर राहुल चौधरी को गिरफ्तार एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 210 ग्राम बरामद
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत अति. पुलिस आयुक्त (अपराध), श्री मनीष अग्रवाल के निर्देशन जयपुर शहर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही एवं वांछित ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय जयपुर के निकट सुपरविजन व नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एवं वांछित ईनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु संम्भावित स्थानों पर तलाश एवं आसूचना संकलित की जाकर आसूचना संकलन कर पुलिस भांकरोटा एवं हरमाडा जयपुर आयुक्तालय की टीम के साथ पृथक-पृथक कार्यवाही की गयी। गठित टीम द्वारा पुलिस थाना भांकरोटा जिला जयपुर (पश्चिम) की टीम के साथ सयुंक्त कार्यवाही करते हुये अवैध मादक अफिम तस्कर राहुल चौधरी पुत्र श्री कालूराम को गिरफ्तार एवं विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 210 ग्राम को बरामद कर जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही के संबंध में पुलिस थाना भांकरोटा जिला जयपुर (पश्चिम) में प्रकरण संख्या 213/2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अन्वेषण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. रामदयाल एवं आवेश दुबे की अहम भूमिका रही। गठित टीम द्वारा पुलिस थाना हरमाड़ा जिला जयपुर (पश्चिम) की टीम के साथ वांछित ईनामी अपराधियों की धरपकड की कार्यवाही करते हुये अभियुक्त वैभव ओझा पुत्र श्री हेमन्त कुमार ओझा को दस्तयाब कर पुलिस थाना हरमाड़ा जयपुर पश्चिम के प्रकरण संख्या 171/2025 धारा 126 (2), 115(2), 117(2), 109(1), 351(3), 3(5) बीएनएस में अग्रिम अनुसंधान हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में सीएसटी से कानि. अजय कुमार की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार अभियुक्त वैभव ओझा पुत्र श्री हेमन्त कुमार ओझा पर प्रकरण संख्या 171/2025 धारा 126 (2), 115(2), 117(2), 109(1), 351(3), 3(5) बीएनएस पुलिस थाना हरमाडा जयपुर में श्रीमान पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम से 10,000 रूपयें का ईनाम घोषित किया गया था।