जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर करण शर्मा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 29.07.2025 को पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर पर परिवादीया द्वारा लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि अभियुक्त द्वारा परेशान कर बलात्कार किया गया। मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। उक्त घटना के संबंध में पिडिता के परिवारजन को पता लगने पर अभियुक्त फरार हो गया है। जिसके संबंध में थाना जयसिंहपुरा खोर पर अभियोग पंजीबद्ध कर वांछित आरोपी की तलाश की गई।
प्रकरण में अपराध की घटना को गंभीरता को देखते हुए डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित बति. पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर (प्रथम) नेतृत्व में श्री भोपाल सिंह भाटी सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त आमेर जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री मुकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर एवं थाने से श्री दिनेश कुमार कानि, डूंगरसी कानि, शंकर राम कानि, रमेश चन्द कानि एवं नन्तराम कानि (साईबर सैल, पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर) की विशेष टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा आरोपी की तलाश सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य तकनीकी सहयोग से प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी सहयोग से आरोपी का पीछा गया तो आरोपी जयपुर से दिल्ली भागने की फिराक में था जिसको पुलिस टीम द्वारा लगातार तकनिकी सहयोग से पीछा किया जाकर आरोपी को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई है।