अशोक सैनी नीट परीक्षा में फर्जीवाडा करने में व चरणजीत सिंह एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में था वांछित अपराधी
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) श्री हनुमान प्रसाद आईपीएस ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय, अपराध शाखा जयपुर, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे सक्रिय बदमाशान के विरुद्ध कार्यवाही एंव वाछित अपराधियो की धरपकड हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके अर्न्तगत श्री आलोक सिघंल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के नेतृत्व में जिला पश्चिम के डीएसटी प्रभारी श्री गणेश सैनी पुनि व हरमाडा थानाधिकारी उदयभान सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये 02 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। प्राप्त सुचनाओं व तकनीकी सहायता और प्राप्त इनपुट के आधार पर डीएसटी प्रभारी श्री गणेश सैनी पुनि व टीम द्वारा दिनेश शर्मा हैड कानि 2174 की तकनीकी सहायता से मुकदमा नम्बर 318/2025 धारा 419ए, 420, 467, 468ए, 471ए, 1200 आईपीसी व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पुलिस थाना चौमु में वाछित 25000 के फरार ईनामी आरोपी अशोक सैनी पुत्र जगदीश प्रसाद सैनी निवासी गांव जेतपुरा राधा स्वामी बाग चौमु जिला जयपुर को पकडने में सफलता प्राप्त की गयी।
प्राप्त सुचनाओं व तकनीकी सहायता और प्राप्त इनपुट के आधार पर हरमाडा थानाधिकारी उदयभान सिंह व थाना टीम द्वारा मुकदमा नम्बर 55/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना दौलतपुरा में वाछिंत 10000 के फरार ईनामी आरोपी चरणजीत सिंह पुत्र सिंगारा सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी शैला कलां पुलिस थाना माहिलपुर जिला होशियारपुर पंजाब को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गयी। आरोपी चरणजीत के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में पंजाब व राजस्थान में 09 मुकदमें दर्ज है। आरोपी अशोक सैनी के खिलाफ पूर्व में भी परीक्षा अधिनियम के तहत पूर्व में भी मुकदमा दर्ज किया गया था।





