मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल,चंडीगढ़ की एक विशेष बैठक आज सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 42-बी, चंडीगढ़ में मंडल के अध्यक्ष तरसेम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत मंडल के महासचिव बासुदेव शर्मा द्वारा बाबा जी का जयकारा लगाकर की गई। बैठक में बाबा जी के आगामी वार्षिक समारोह, जो कि हर वर्ष नवंबर माह में आयोजित किया जाता है, के संबंध में चर्चा की गई।
विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का वार्षिक समारोह 1 नवंबर 2025 (शनिवार) को रामलीला ग्राउंड, सेक्टर 41-बी, चंडीगढ़ में बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि निमंत्रण कार्ड और बैनर की संख्या सीमित रखी जाए, क्योंकि वर्तमान डिजिटल युग में व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
कार्यक्रम में बाबा जी का गुणगान करने वाले कलाकार के चयन को लेकर यह सहमति बनी कि कलाकार चंडीगढ़ से बाहर का हो। इस संबंध में अंतिम निर्णय अध्यक्ष तरसेम शर्मा,महासचिव बासुदेव शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम ठाकुर द्वारा लिया जाएगा,जो कि हिमाचली कलाकारों से समय लेकर तय करेंगे।
बैठक में सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपनी राय दी और आगामी कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।





