पुलिस थाना रायसर ने मोटरसाईकिल चोरी की अज्ञात वारदात का खुलासा कर शातिर चोर अविनाश को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा यूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 26.06.2025 को परिवादी श्री रामू पुत्र श्री बोदूराम जाति गुर्जर निवासी ग्राम माधोगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर ने पुलिस थाना रायसर पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 17.06. 2025 को मेरी चिलपली में चाय की दुकान के पीछे खड़ी मोटरसाईकिल HF DELUXE नम्बर RJ 14 HK 6657 को कोई चोरी करके ले गया है। आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 133/2025 दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। प्रकरण में अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रजनीश पूनियां व पुलिस उप अधीक्षक जमवारामगढ श्री प्रदीप यादव के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी रायसर रघुवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए चोरी की वारदात करने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी अविनाश पुत्र रामनाथ जाति मीणा निवासी जयसिंह नगर चन्दवाजी जिला जयपुर को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को दिनांक 22.07.2025 को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल HF DELUXE नम्बर RI 14 HK 6657 को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।