राजस्थान

मोटरसाईकिल चोरी करने वाला एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । परिवादी श्री सोनू साहू पुत्र श्री शंकरलाल साहू निवासी 123 शिवाजी नगर शास्त्रीनगर जयपुर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि मै दिनांक 13.07.2025 को मेरी मोटरसाईकिल RJ 26 SU 1424 से गोविन्द देवजी मन्दिर दर्शन करने के लिए आया था मोटरसाईकिल गेट के बाहर खड़ी की थी वापस आकर देखा तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। कोई चुराकर ले गया आदि पर मुकदमा न. 186/2025 धारा 303 (2) BNS में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डूडी IPS के निर्देशानुसार माल की बरामदगी एवं मुल्जिम की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री बजरंग सिहँ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ।। के सुपरविजन में एवं श्री अनूपसिहँ सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली जयपुर उत्तर के निर्देशन में श्री महावीर सिहँ पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किये जाकर अथक प्रयासों से मुल्जिम को गिरफ्तार किया जाकर चोरी गई मोटरसाईकिल को बरामद करने में सफलता हासिल की गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *