अंबाला:अशोक शर्मा। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला में प्रत्येक सोमवार और वीरवार को आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इससे पहले चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें समाधान शिविरों में शिकायतों को प्राथमिकता से त्वरित और प्रभावी समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एडीसी ने अवगत करवाया कि अब तक जिले में कुल 4,405 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 4,179 का समाधान किया जा चुका है, जबकि 67 शिकायतें लंबित हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटान सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों का निपटान निर्धारित समय-सीमा में करें और समाधान उपरांत पोर्टल पर तुरंत अपडेट करें।
एडीसी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों को लंबित रखना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही निर्देश दिए कि समाधान शिविर में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है, संबंधित विभाग समयबद्ध तरीके से इन शिकायतों का निपटान करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीएसपी वीरेंद्र, डीडीपीओ दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।





