Uncategorized

गच्छाधिपति आचार्य श्री धर्मधुरंधर महाराज बड़ोदा शहर में धरम की गंगा बहा रहे है

गच्छाधिपति आचार्य श्री धर्मधुरंधर महाराज बड़ोदा शहर में धरम की गंगा बहा रहे है

वड़ोदरा कुलजीत सिंह
श्री विजय इंद्रदिन्न संक्रांति मंडल के प्रधान श्री गुलशन जैन ने बताया कि इस बार का संक्रांति समारोह बड़ौदा में श्री लालबाग जैन संघ में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। गच्छाधिपति श्री धर्मधुरंधर महाराज जी ने गौतमस्वामी और सुधर्मास्वामी के बारे में सारी बातें बताई और गुरुदेव ने बताया कि प्रत्येक घर में नवकार मंत्र, उवसग़हरम एवं भक्तामर का पाठ प्रतिदिन होना चाहिए। इस अवसर पर संगीत सम्राट श्री दीपक जैन जालंधर एवं लुधियाना से पवन जैन नेभजन गाकर सब का मन मोह लिया। संक्रांति भजन श्री विजय कोच्चर जी ने गाया जैसे ही गुरुदेव ने संक्रांति का नाम सुनाया साथ ही हाल गुरुदेव के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर संक्रांति मंडल के प्रधान श्री गुलशन जैन, नेम जैन,आजाद जैन,मोतीलाल जैन,चिंटू जैन,हरजीवन जैन,रक्षित जैन,पवन जैन,राजीव जैन, संगीत सम्राट दीपक जैन,ललित जैन,राजिंदर जैन आदि भक्त संक्रांति समारोह में उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *