राजस्थान

दादिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रबंध

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । दिनांक 17.07.2025 को दादिया (सांगानेर) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
*पार्किंग निषेध स्थल:
जयपुर रिंग रोड पर चाकसू से सीतारामपुरा टोल प्लाजा व रिंग रोड सर्विस रोड पर सीतारामपुरा टोलप्लाजा तक, बी-2 बाईपास से टोंक रोड जयपुर रिंग रोड तक, कार्यक्रम स्थल तक मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतयाः निषेध रहेगी।
*सभा में आने वाले वाहनों का रूट एवं पार्किंग:
1.टॉक रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूटः टोंक रोड से आने वाले वाहन टोंक रोड से रिंग रोड होते हुए रिंग रोड से वाटिका रोड रिंग रोड के उपर से टोल प्लाजा के पास निर्धारित स्थान से नीचे उत्तर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
2.आगरा रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूटः- आगरा रोड से आने वाले वाहन आगरा रोड से बगराना, रिंग रोड होते हुए रिंग रोड से वाटिका रोड रिंग रोड के उपर से टोल प्लाजा के पास निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
3.अजमेर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूटः- अजमेर रोड से आने वाले बड के बालाजी से नृसिंहपुरा पुलिया के मध्य से कटों से सर्विस लेन नृसिंहपुरा पुलिया के नीचे से महेन्द्रा सेज, नेवटा से रिंग रोड के उपर होते हुए टोल प्लाजा से पहले निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
4.दिल्ली रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूटः- दिल्ली रोड से आने वाले वाहन चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाई-वे से 200 फुट से अजमेर रोड. डी.पी.एस. कट से आगे रिंग रोड होते हुए टोल प्लाजा से पहले निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
5.सीकर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का रूटः सीकर रोड से आने वाले वाहन हरमाडा से 14 नम्बर विश्वकर्मा, से एक्सप्रेस हाई-वे से 200 फुट से अजमेर रोड, डी.पी.एस. कट से आगे रिंग रोड होते हुए टोल प्लाजा से पहले निर्धारित स्थान से नीचे उतर कर रिंग रोड के नीचे से समानान्तर रोड पर जाकर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
6.जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट जयपुर रोड से आने वाले वाहन वाटिका मोड से वाटिका रोड, मीणा चौक वाटिका अण्डरपास से पहले दायें सर्विस रोड से निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगे।
*यातायात का डायवर्जन: कार्यक्रम के दौरान पैदल व्यक्तियों का अत्यधिक आवागमन एवं यातायात का दबाव होने पर सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा। आमजन से अपील है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान समानान्तर मार्गों का प्रयोग करें। एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का निर्बाध रूप से आवागमन रहेगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं समानान्तर मार्गो की जानकारी हेतु यातायात हैल्प लाईन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हैल्प डेस्क नम्बर 8764866972 संचालित रहेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *