जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री कुन्दन कंवरिया के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चोरी, नकबजनी एवं अन्य चोरी की बढती वारदातों को मध्यनजर रखते हुए में क्राइम ब्रांच की सीएसटी को आसूचना संकलित कर वाहन चोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु श्री रिछपाल सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध के निकट सुपरविजन एवं नेतृत्व में C.S.T. आयुक्तालय जयपुर की टीम द्वारा पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर (पूर्व) में संयुक्त कार्यवाही कर शातिर वाहन चोर अभिषेक उर्फ बक्शी को गिरफ्तार किया गया।





