बुजुर्ग व्यक्ति से मारपीट कर सोने की मुरकियों लूटने के मामले में एक साल फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 18.11.2024 को परिवादी श्री मंगलचन्द निवासी पठान चौक फागी ने पुलिस थाना फागी पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15.11.2024 को मेरे पिताजी श्री राधेश्याम पुत्र नाथूराम उम्र 60 साल बकरी चराकर घर पर आ रहे थे तो समय करीब 4.30 पीएम पर उनके साथ दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाईकिल से आकर नाथ वाले रास्ते कानोलाव बंधे की पाल फागी के पास मेरे पिताजी के साथ हाथापाई कर नीचे गिराकर दोनो कान की सोने की मुरकियों तोड़कर ले गये। आदि पर प्रकरण संख्या 253/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस व वृत्ताधिकारी दूदू श्री दीपक खण्डेलवाल आरपीएस के निकट सुपरविजन तथा थानाधिकारी थाना फागी श्री गयासुद्धीन पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया जाकर आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण में एक साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी रामफुल कालबेलिया निवासी कालबेलियों की ढाणी, फागी तहसील के पीछे, फागी, पुलिस थाना फागी, जिला जयपुर (ग्रामीण) को दिनांक 09.07.2025 को हरसुलिया से डिटेनकर कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रकरण में पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चूका है।