जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर श्री अजयपाल लांबा आईपीएस के निर्देशन में अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर जिला जयपुर ग्रामीण में युवा पीढी में बढ़ते हुए नशे की प्रवृति को देखते हुए नशे की रोकथाम हेतु तथा अवैध नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन में ऑपरेशन नॉकआउट अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में भी अभियान के तहत कार्रवाईयां करते हुए कई नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां व अवैध शराब जप्त की गई थी। इसी क्रम में दिनांक 06.07.2025 को डीएसटी टीम जिला जयपुर ग्रामीण की आसूचना पर ईलाका थाना शाहपुरा में वृत्ताधिकारी शाहपुरा श्री मुकेश चौधरी के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी शाहपुरा श्री हेमराज सिंह पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता व डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध नशे की सप्लाई करने वाले अपराधियों के खिलाफ आसूचना संकलन की गई तो जानकारी में आया कि गत कई दिनो से अभियुक्त मनोज कुमार गुर्जर उर्फ मनी पुत्र श्री नाहरसिंह गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 08 द्रोण कॉलोनी शाहपुरा पुलिस थाना शाहपुरा जिला जयपुर हाल किरायेदार विनोद सैनी मकान वार्ड न. 06 राजकीय पशु चिकित्सालय के पास शाहपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर कस्बा शाहपुरा व आस-पास के इलाको में अवैध मादक प्रदार्थ स्मैक की सप्लाई करने का काम कर रहा हैं जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.07.2025 को उक्त शक्स को डिटेन कर चैक किया गया तो मौके पर उक्त अभियुक्त मनोज कुमार उर्फ मनी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कुल 18.19 ग्राम स्मैक मिली जिसको जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना शाहपुरा पर प्रकरण संख्या 234/25 दर्ज किया गया है। आरोपी मनोज कुमार उर्फ मनी ने पूछताछ की गई तो बताया की वह अपने परिचित सीताराम सैनी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक खरीद कर कस्बा शाहपुरा व आस-पास के ईलाको में सप्लाई करता है। अभियुक्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लाई का आदतन अपराधी है। आरोपी से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा आगे भी नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।