महराजगंज (एके जायसवाल), नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर पांच रानी लक्ष्मीबाई नगर निवासी घनश्याम जायसवाल की पुत्री सृष्टि जायसवाल ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया।
सृष्टि 12वीं की परीक्षा स्कॉलर एकेडमी आनंदनगर से उत्तीर्ण करने के बाद सीए की तैयारी करने के लिए दिल्ली चली गई। आईसीएआई दिल्ली से सीए तैयारी करने लगी। तीन बार की परीक्षाओं में असफल होने के बाद हौसला नहीं हारी और चौथी प्रयास में सफलता हासिल किया।
सृष्टि के पिता घनश्याम जायसवाल व्यवसाई है। माता कुमुद जायसवाल गृहणी है।
सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षक को दिया। कहा कि लक्ष्य हासिल कर तैयारी करने से सफलता जरूर मिलती है।





