छत्तीसगढ़

खाद दो या जवाब दो गरियाबंद में कांग्रेस का गरजता प्रदर्शन प्रशासन को सौंपा ज्ञापन बोले अब चुप नहीं रहेंगे होगा निर्णायक आंदोलनर्ष

गरियाबंद _प्रदेश भर में किसानों को खाद नहीं मिलने की समस्या पर कांग्रेस पार्टी अब आक्रामक हो गई है। इसी कड़ी में आज गरियाबंद नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदिम जाति सहकारी सेवा समिति के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन किया किसानों को समय पर खाद न मिलने की शिकायतों को लेकर प्रदर्शनकारी नेताओं ने सरकार पर जमकर निशाना साधा प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा सरकार की योजनाएं पोस्टर में लहलहा रही हैं लेकिन खेतों में सूखा पड़ा है-गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया यह बीजेपी सरकार किसानों की रीढ़ तोड़ रही है खाद की भारी किल्लत और समय पर आपूर्ति न होने से किसानों की खेती पूरी तरह से प्रभावित हो रही है एक ओर मौसम साथ नहीं दे रहा दूसरी ओर शासन-प्रशासन की उदासीनता किसानों को बर्बादी की ओर धकेल रही है अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो कांग्रेस सड़कों पर और उग्र आंदोलन करेगी खाद गोदामों में है या हवा में उड़ गई किसानों को तो सिर्फ भरोसे की रोटी मिल रही है_ गरियाबंद नगर के पार्षद छगनयादव वहीं नगर के पार्षद छगन यादव ने भी सख्त शब्दों में सरकार को घेरा उन्होंने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया यह सरकार किसानों की नहीं पूंजीपतियों की हितैषी है खाद की कमी जानबूझकर बनाई जा रही है ताकि खुले बाजार में कालाबाज़ारी हो सके हम चुप बैठने वाले नहीं जरूरत पड़ी तो हम खेतों से लेकर सचिवालय तक आंदोलन करेंगे प्रदर्शन के दौरान किसानों के समर्थन में कई जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद रहे प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तुरंत खाद आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने और नकली खाद बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की ये रहे उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय नेताम सनी मेमन प्रेम सोनवानी अवध राम पार्षद यादव छगन यादव नादिर कुरैशी पार्षद निरंजन प्रधान सुरजीत कुटारे जुनैद खान मुकेश भोई रमन कुकरेजा अंजोर ध्रुव अशोक जगत गुंजेश कपिल वीरेंद्र राजपूत घनश्याम मोगरे भूपेश साहू प्रहलाद यादव जुगे लाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यक्रता शामिल हुए

 

https://www.youtube.com/LokhitExpress

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *