जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री दिगंत आनन्द आई.पी.एस. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर द्वारा जिला जयपुर दक्षिण में अवैध हुक्का बार संचालन को गंभीरता से लेते हुए इनके विरूद्व त्वरित कार्यवाही हेतु निरन्तर निर्देश दिये जाने की पालनार्थ आज दिनांक 29.06.2025 को श्री ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) के निर्देशन एवं श्री बालाराम आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त अशोकनगर जयपुर (दक्षिण) के निकट सुपरविजन में श्री कृष्ण कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना अशोकनगर जयपुर (दक्षिण) के नेतृत्व में श्री निश्याम उप निरीक्षक, श्री लक्ष्मणराम कानि. 3393, श्री राघवेन्द्र कानि. 10438 द्वारा मुखबिर खास से प्राप्त ईत्तलानुसार रमेश मार्ग सी स्कीम जयपुर स्थित मिक्सटैप कैफे को चैक किया गया तो उक्त कैफे में अवैध रूप से हुक्का संचालन पाया जाने पर कार्यवाही करते हुये अवैध हुक्का पीते हुए मिले 10 व्यक्तियों की 2,000/- 2000/- रुपये की चालानी रशीद भरकर जुर्माना किया गया तथा मौका से भारी मात्रा में अवैध हुक्का सामग्री जब्त की जाकर मैनेजर के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।





