छत्तीसगढ़

गरियाबंद में श्रद्धा और उत्साह के साथ सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 123वां एपिसोड

गरियाबंद_रविवार (29 जून) को प्रसारित हुआ। 22 भाषाओं में प्रस्तुत होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी ने योग दिवस पर चर्चा से की इसके बाद आपातकाल का समय याद कर इसकी आलोचना की और कहा कि इमरजेंसी के समय लड़ने वाले लोगों को याद रखा जाना चाहिए इस बीच सेहत पर बात करते हुए उन्होंने खाने में 10 फीसदी तक तेल कम करने की बात दोहराई और लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील भी की आज गरियाबंद जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 123वां संस्करण श्रद्धा, उत्साह और जनभागीदारी के साथ सुना गया। कार्यक्रम के सामूहिक श्रवण हेतु विभिन्न स्थानों पर विशेष आयोजन किए गए जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भाग लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशहित से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को साझा किया और आम जनता को प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्वों और घटनाओं का उल्लेख किया उनके विचारों को सुनकर उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों के साथ समर्थन व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने वर्ष 1975 में लगाए गए आपातकाल का भी जिक्र किया और उसे लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय बताय उन्होंने कहा कि उस समय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल दिया गया था लेकिन भारत की जनता ने इसे नकारा और लोकतंत्र की बहाली की उन्होंने आपातकाल के खिलाफ संघर्ष करने वालों को याद करते हुए देशवासियों से संविधान की रक्षा के लिए सदैव सजग रहने की अपील की इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम के बाद देश और समाज के प्रति सकारात्मक योगदान के संकल्प के साथ सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने की बात कही मन की बात के इस संस्करण ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि यह कार्यक्रम देश के कोने-कोने में जनचेतना का माध्यम बन चुका है और नागरिकों के दिलों को छू रहा है। गरियाबंद जिले में इसे लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला कार्यक्रम में विशेष रूप से ये रहे उस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुमित पारख बिन्द्रानवगढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा नगरपालिका उपाध्यक्ष आसिफ भाई मेमन प्रशांत मानिकपुरी भाजपा जिला उपाध्यक्ष पारस ठाकुर सागर मयानी नरोत्तम साहू मंडल महामंत्री धनंजय नेताम राधे सोनवानी अभिमन्यु ध्रुव मिलेश्वरी साहू तरुण ठाकुर सरला उइके जीवन साहू अमित बखरिया प्रतीक सिंह पुरुषोत्तम ध्रुव एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *