गरियाबंद में सुबह 6 बजे से प्रशासन की दबिश से खलबली अवैध रेत परिवहन में लिप्त 6 वाहन पकड़े गए राजिम-कोपरा में बड़ी कार्रवाई
गरियाबंद _जिले में अवैध खनन और रेत परिवहन पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है कलेक्टर बीएस उइके के स्पष्ट निर्देश के बाद खनिज विभाग राजस्व पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सुबह 6 बजे एक बार फिर 6 रेत से लदे वाहनों को जब्त किया इसमें राजिम क्षेत्र से 2 हाइवा और कोपरा क्षेत्र से 4 ट्रैक्टर शामिल हैं इस कार्रवाई ने खनिज माफियाओं में खलबली मचा दी है वहीं आमजन और पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन के इस सख्त कदम का स्वागत किया है।
चार दिन 11 केस 10 परिवहन और एक अवैध भंडारण – प्रशासन का ऑपरेशन सख्ती पिछले तीन दिनों में गरियाबंद जिले में खनिज विभाग द्वारा 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
लचकेरा में 75 ट्रिप (ट्रैक्टर) रेत का अवैध भंडारण पकड़ा गया है।
गिट्टी के अवैध परिवहन में 4 हाइवा वाहनों को जब्त किया गया जिनमें से 3 हाइवा पुलिस लाइन गरियाबंद में और 1 पांडुका थाना क्षेत्र में रखे गए हैं आज की कार्रवाई में 6 वाहन और जुड़े प्रकरण यानि कुल 11 वाहन प्रशासन की गिरफ्त में आ चुके हैं।
हर पहलू पर निगरानी कोई छूट नहीं
प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद हर रेत घाट स्टोरेज पॉइंट और मुख्य मार्गों पर निगरानी कड़ी कर दी गई है इस अभियान में मौके पर जांच वाहनों के दस्तावेजों की जांच खनिज परिवहन अनुमति की वैधता की पुष्टि की जा रही है कलेक्टर बीएस उइके का सख्त संदेश कलेक्टर बीएस उइके ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि जिले में अवैध खनन और रेत परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी आगे भी जारी रहेंगी कार्रवाई खनिज अधिकारी ने जानकारी दी कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा जिले के किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने पर तत्काल दबिश दी जाएगी साथ ही दोषी व्यक्तियों पर जुर्माना वाहन जप्ती और विधिक कार्यवाही की जाएगी।