Uncategorized

कॉलेज सिर्फ अकादमिक क्षेत्र में ही बल्कि विद्यार्थियों क़ो सामाजिक सेवाके लिए निरंतर प्रयासरत हैं: डॉ रोहित दत्त

अम्बाला:अशोक शर्मा।
जी एम एन कॉलेज, अम्बाला छावनी के यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों ने हाल ही में मनाली (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित राज्य स्तरीय एडवैंचर शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेकर कॉलेज और जिले का नाम रोशन किया। यह कैंप दो चरणों में आयोजित हुआ — छात्राओं के लिए 17 जून से 21 जून 2025 तक और छात्रों के लिए 23 जून से 27 जून 2025 तक।
कॉलेज की तीन छात्राओं ने इस शिविर में स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय भागीदारी की और वहां अपने अनुशासन, सहयोग एवं सेवा भावना का परिचय दिया। इसी अवसर पर कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर यशवी शर्मा को यूथ रेड क्रॉस के महासचिव द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ काउंसलर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया, जो पूरे जी एम एन कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है।
वहीं, कॉलेज के दो छात्र भी इस शिविर में स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए। इन छात्रों में से श्री लखनपाल को उनकी उत्कृष्ट सेवा, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पण हेतु ‘बेस्ट स्टेट यूथ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने पूरी टीम को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी और कहा:
> “हमारे छात्र सिर्फ अकादमिक क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सामाजिक सेवा और नेतृत्व के क्षेत्र में भी मिसाल पेश कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जी एम एन कॉलेज के युवा न सिर्फ समाज के प्रति जागरूक हैं, बल्कि स्वयं आगे बढ़कर सेवा कार्यों में भाग ले रहे हैं। मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में भी हमारे छात्र इसी प्रकार नयी ऊँचाइयों को छूते रहेंगे और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।” उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों की मेहनत समर्पण और हमारे संकाय के अटूट समर्थन का प्रमाण है हमें उनकी शैक्षिणक उत्कृष्टता और लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता पर गर्व है । डा गुरदेव सिंह,अध्यक्ष कॉलेज गवर्निंग बॉडी, श्री अजय अग्रवाल, महासचिव ,श्री जसवंत जैन ,,अध्यक्ष, जीएमएनसी ट्रस्ट और प्रबंधन समिति और प्रबंधन सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने मेधावी छात्रों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए शिक्षकों की सराहना की । उन्होंने कहा कि जीएमएन कॉलेज अंबाला कैंट शैक्षिक उत्कृष्टता का एक प्रतीक बना हुआ है जो प्रतिभा को पोषित करता है और जीवन को बदलता है यह उपलब्धि कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचाने के लिए सशक्त बनाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
कॉलेज में यूथ रैड क्रॉस के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने भी सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि जी एम एन कॉलेज के युवा सदस्यों ने यह सिद्ध कर दिया है कि सेवा और समर्पण की भावना से कोई भी कार्य असंभव नहीं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
जी एम एन कॉलेज का यूथ रैड क्रॉस यूनिट सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य, स्वच्छता, रक्तदान, आपदा प्रबंधन एवं राष्ट्रीय सेवा से संबंधित अनेक गतिविधियों में नियमित रूप से भाग लेता है। इस उपलब्धि ने न केवल कॉलेज का गौरव बढ़ाया है, बल्कि समाज के प्रति युवाओं की जागरूकता का भी प्रमाण दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *