छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डाॅ मुन्नालाल देवदास को मिला इंद्रा देवी योगगुरु सम्मान 2025 

गरियाबंद _योग हमारी भारतीय सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है भारत के इस वैदिक योग परंपरा को विगत 10 वर्षों से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहे है इसी कड़ी में 2025 में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कोपरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रारंभ में नगर पंचायत अध्यक्ष रुपनारायण साहू एवं अतिथियों के साथ राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत डाॅ मुन्नालाल देवदास भारत माता के छाया चित्र पर पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित किए यह योग और संयोग की बात है कि डाॅ देवदास 47 साल पहले इसी विद्यालय के विद्यार्थी थे और आज विद्यार्थियों के साथ योगाभ्यास किए निरोग रहने के लिए प्रतिदिन योग करने के महत्व को वक्ताओं ने साझा किया इस संबंध में बताना चाहेंगे कि देश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था SSIF ने डाॅ मुन्नालाल देवदास को इंद्रा देवी योग गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया है जो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कारण अविस्मरणीय बन गया इस 11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हाईस्कूल मिडिल स्कूल प्राथमिक स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहन आँगनबाड़ी, महिला समूह नगर के प्रबुद्ध नागरिक, और सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ शामिल हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष रुपनारायण साहू, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्णा सेन, सी एम ओ एस एल वर्मा, प्राचार्य निरंजन तिवारी, गौरीशंकर साहू, पूर्व प्रधान पाठक कुलंजन साहू फिरंगी पटेल, मंडल अध्यक्ष गोपीराम ध्रुव, महामंत्री हेमंत वर्मा, उपाध्यक्ष बसंत पटेल, झाडूराम तारक, शाला विकास समिति अध्यक्ष दिनेश साहू, नोगेश्वर साहू, महिला प्रकोष्ठ से भारती साहू, डाॅ डाली अजय साहू, कमलेश साहू, नंदू सिन्हा, दिलीप वर्मा, विजय साहू कवि राजेश साहू और नगर पंचायत कोपरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन आचार्य कमलेश यादव ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *