छत्तीसगढ़

देवभोग सेंदमुड़ा के शिविर में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अंतिम आयोजित लगभग सैकड़ों ग्रामीण हुए लाभान्वित 

गरियाबंद _गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम सेंदमुड़ा में धरती आबा जनजातीय विकास अभियान दूरस्थ वनांचल देवभोग के सेंदमुड़ा में आयोजित कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजातियों को मिल रहा है विकास का नया मार्ग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित समुदाय हो रहे हैं सशक्त । सभी गांवों में सड़क बिजली पानी पढ़ाई लिखाई और इलाज समेत तमाम मूलभूत जरूरतें पूरी करनी है। गांवों में शासन की विभिन्न योजनाओं से सभी लोगों को लाभान्वित करने के लिए 15 जून से 30 जून तक धरती आबा संतृप्तिकरण शिविर लगाए जा रहे हैं इस तत्वाधान में अंतिम शिविर सेंदमुड़ा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि देशबंधु नायक जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद,मुख्य अतिथि शकुंतला नायक ग्राम पंचायत सेंदमुडा की उपस्थिति में सर्व प्रथम पूजा अर्चना कर शिविर के आयोजन का शुभारंभ किया गया धरती आबा जनजातीय विकास अभियान के प्रभारी बीएमओ प्रकाश साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग रहे। जिनके प्रभार से धरती आबा जनजातीय विकास अभियान धरती आबा जनजातीय विकास अभियान दूरस्थ वनांचल देवभोग के सेंदमुड़ा में कार्यक्रम को सफल आयोजन किया।

धरती आबा प्रधानमंत्री जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 17 विभाग हुए सम्मिलित ग्रामीण विकास विभाग,जल शक्ति मंत्रालय,विद्युत मंत्रालय,नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय,स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय,पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय,महिला बाल विकास मंत्रालय,शिक्षा मंत्रालय,आयुष मंत्रालय,दूरसंचार विभाग,कौशल विकास मंत्रालय,इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय,कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय,मत्स्य पालन विभाग,पशुपालन और डेयरी विभाग,पंचायत राज मंत्रालय,पर्यटन मंत्रालय इन सभी 17 विभाग के मौजदूगी रही धरती आबा प्रधानमंत्री जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 17 विभाग की इन योजनाएं हुई क्रियान्वयन_पक्के घर- प्रधानमंत्री आवास योजना ,संपर्क सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,जल आपूर्ति- जल जीवन मिशन (JJM-FHTC). सामुदायिक नल जल,घरों का विद्युतीकरण (Revamped Distribution Sector),नई सौर ऊर्जा योजना और ऑफ-ग्रिड सोलर,मोबाइल चिकित्सा इकाइयाँ,आयुष्मान कार्ड (PM-JAY),एलपीजी कनेक्शन-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY),आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना-पोषण अभियान,छात्रावास निर्माण समग्र शिक्षा अभियान (SSA),पोषण वाटिकाएँ- राष्ट्रीय आयुष मिशन Universal Service Obligation Fund / Bharat Net (DoT-Moc),स्किल इंडिया मिशन (मौजूदा योजनाएं /प्रस्ताव),वन धन विकास केन्द्र जनजातीय समूहों का प्रशिक्षण,डिजिटल पहल,सतत कृषि को बढ़ावा-कृषि और किसान कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाएं (वन पट्टाधारी),मत्स्य पालन सहायता प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY),पशुपालन – राष्ट्रीय पशुधन मिशन,क्षमता निर्माण – राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA),ट्राइबल होम स्टे- स्वदेश दर्शन,PMAAGY,ट्राइबल मल्टीपरपज मार्केटिंग सेंटर निर्माण,छात्रावास आश्रम शाला अ.ज.जा. आवासीय विद्यालयों में अधोसंरचना विकास,सिकलसेल रोग (SCD) के लिए सक्षमता केंद्र और परामर्श सहायता,वन अधिकार अधिनियम एवं सामुदायिक वन अधिकार प्रबंधन गतिविधियों हेतु सहायता,प्रकोष्ठ की स्थापना।

जनजातीय विकास विभाग की पहल

सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास विभाग, देवभोग जनपद पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियान जनजातीय समुदाय को केंद्र और राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने में सफलता मिली,जिससे गांव में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखा गया

निष्कर्ष

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजातीय समाज के उत्थान की दिशा में एक ठोस और प्रभावी पहल है। ऐसे शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाएं सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं, जिससे शासन और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *