चंडीगढ

*कार्यक्रम का समापन “ड्रग्स को न कहें” के संदेश के साथ हुआ*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़।एनसीसी ग्रुप चंडीगढ़ ने केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज,सेक्टर-11, चंडीगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों एनसीसी कैडेटों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस विशेष योग सत्र में 1 चंडीगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी, 2 चंडीगढ़ बटालियन एनसीसी और 1 चंडीगढ़ एयर फोर्स एनसीसी यूनिट के सैकड़ों एनसीसी कैडेट, गवर्नमेंट कॉलेज स्टाफ और सीबीसी अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एनसीसी निदेशालय पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के अपर महानिदेशक मेजर जनरल जे एस चीमा ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए दैनिक जीवन में योग को शामिल करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम पर निबंध लेखन और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया।
इस समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वस्थ जीवन के लिए एक संबोधन का प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर भागीदारों ने योग अपनाने की भी शपथ ली।
सीबीसी द्वारा आयोजित योग के लाभों पर एक फोटो प्रदर्शनी में समग्र स्वास्थ्य में इसके महत्व को दर्शाया गया।
इस कार्यक्रम का समापन “ड्रग्स को न कहें” के संदेश के साथ हुआ, जिसमें नशा रहित स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *