टैक्सी कार बुक करके चालक को बन्धक बनाकर रिंग रोड पर लूट करने वाले तीन मुल्जिम दिलखुश धोबी चतरलाल उर्फ चेतराम गुर्जर व विशाल जांगीड बापर्दा गिरफतार
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान् पुलिस उपायुक्त दक्षिण आयुक्तालय जयपुर शहर श्री दिंगत आनन्द आईपीएस ने बताया की जिला जयपुर दक्षिण के ईलाके में हो रही चोरी नकबजनी व लूट की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिये जिला जयपुर दक्षिण के समस्त थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था। दिनांक 16 जून 2025 को परिवादी श्री राजु कुशवाह पुत्र श्री रमेश जाति कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम गंगादास का पुरा थाना सदर धोलपुर हाल किरायेदार मकान नंबर ए 1 कनको की ढाणी हाज्यावाला मुहाना जयपुर ने दर्ज करवाया कि मैं मेरी कार नंबर RJ14TG5978 जिसे टैक्सी में चलाता हूँ। दिनांक 16 जूनको मैं किराये भाडे के इंतजार में दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर खड़ा था की दो लडके आये ओर मेरी गाडी बुक करके बताया की हमारा एक दोस्त मुहाना मिलेगा वहा से हम निकलकर मुहाना घर आंगन चौराहे के पास आये तो तीसरा लडका भी गाडी में बैठ गया जो थोडा आगे जाने पर गाडी रुकवाकर मेरे साथ मारपीट करके चाबी छिनकर मुझे पकडकर पीछे बैठा दिया तथा रिंग रोड की तरफ ले गये जहा मारपीट करके मेरा मोबाईल व चोंदी की चैन अंगुठी ब्रासलेट छिन लिया तथा थोडी देर घुमाने के बाद रिंग रोड की स्लीप लाईन पर पटककर चले गये। उक्त घटना पर तुरन्त थानाधिकारी व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरिक्षण कर परिवादी से रिपोर्ट ली जाकर आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 613/25 धारा 35.309 4 1272 बीएनएस 2023 में पंजीबद्ध कर माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई। आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में हो रही नकबजनी व चोरी व लूट के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए श्री ललित शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन एवं श्री आदित्य काकडे सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग स्खी गयी एवं श्री गुर भुपेन्द्र सिह पु.नि. थानाधिकारी थाना मुहाना के नेतृत्व में चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा परिवादी कैब चालक से बारीकी से घटना की जानकारी व कैब बुक करने व कैब को ले जाने के रास्ते का मालूम किया जाकर उक्त रूट के सभी कैमरे चैक किये गये चुकी परिवादी से मुल्जिमो ने दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन से ऑफलाईन कैब बुक की गई थी। मुल्जिमो के आने का रूट मैप तैयार किया गया तथा बाद घटना गाडी को दुर्गापुरा से ऑफ लाईन बुक करने के बाद पुलिस को चकमा देने के लिये गाडी को रिंग रोड से होते हुये चंदवाजी तक ले गये जिसका टीम द्वारा अथक प्रयास किया जाकर सीसीटीवी फुटेज का लगातार रूट तैयार कर समय सारणी तैयार की गई। जिससे समस्त रूट का फट मैप मय समय तैयार किया जाकर तकनिकी सहायता से मुल्जिमो की पहचान दिलखुश धोबी पुत्र श्री भवरलाल जाति धोबी उम्र 22 साल निवासी गढ़ के पास उनियारा थाना उनियारा जिला टोक डाल किरायेदार अरबाना ज्वेलस के पीछे मुहाना जयपुर व विशाल जांगीड पुत्र श्री राजुलाल जाति खाती उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोपाल जी का मंदीर के पास झिलाई थाना निवाई जिला टोक व चरतलाल गुर्जर पुत्र श्री जयनारायण जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी श्री गोपालपुरा थाना दतवास जिला टोक के रूप में की जाकर उक्त मुल्जिमो का लगातार पीछा किया जाकर अलग अलग ठिकानो पर दबिश दी जाकर दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई जिन्हे बाद पुछताछ जुर्म कबुल करने पर बापर्दा गिरफतार किया गया जिनसे मुकदमा हाजा में लूटा गया माल मशरूका एक कार ऑरा आर जे 14 टीजी 6978 व लूटा गया मोबाईल व चाँदी की चैन व ब्रासलेट व अंगूठी बरामद किया जाकर पुछताछ जारी है जिनसे ओर भी लूट की वारदाते खुलने की संभावना है।