Uncategorized

अमलीपदर तहसील में न्याय निर्माण सहयोग परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि व पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया 

गरियाबंद_जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर में विगत दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है और इस युद्ध में पहलगाम में हुए आतंकी हमले हुऐ जिसमें हजारों वीर शहीद हुए न्याय निर्माण सहयोग परिषद अमलीपदर की कार्यकर्ताओं के द्वारा वीर शहीदों को शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि दी व भारतीय सेना के बल को प्रोत्साहित करने के लिए पाकिस्तान का पुतला दहन व पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाकर प्रोत्साहित करने की कोशिश की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतुल ताम्रकार ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि गांव के सभी युवाओं के द्वारा एकत्र होकर यह योजना सफल पूर्ण बनाया गया और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि नौजवान नवयुवक भी इस लड़ाई के लिए तैयार है इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नितिन तिवारी प्रियांशु ठाकुर योगेश मिश्रा आयुष यादव साहिल मिर्जा पुष्पराज ताम्रकार नवीन सिन्हा प्रेमानंद मांझी लक्ष्य बघेल रूद्र वाघे उपेंद्र नेताम पुखराज पटेल रौनक मिश्रा ऐश्वर्या मिश्रा शुभम खटवा गुलशन निषाद प्रेम कुंजन सागर मिश्रा उमंग सिंह जितेंद्र पांडेय शौर्य वाघे आदिल मिर्जा बिट्टू ठाकुर विक्रम नागेश देव नागेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *