राजस्थान

अचल ज्वेल्स प्रा. लि. सीतापुरा मे वेस्टेज वाटर टेंक में सफाई करते समय हुई चार मजदूरो की मृत्यु की घटना के संबंध में रिफाईनरी हैड गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री दिगंत आनंद, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), जयपुर ने बताया कि दिनांक 26.01. 2025 को अचल ज्वेल्स प्रा. लि. जी-43, ईपीआईपी रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया, सीतापुरा जयपुर में वेस्टेज वाटर टैंक की सफाई करते समय चार मजदूर 1. श्री संजीव कुमार पुत्र श्री राधेश्याम पाल जाति पाल उम्र 29 साल निवासी गांव कुटियावा पोस्ट बेवाना पुलिस थाना बेवाना जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश, 2. श्री रोहित पाल पुत्र श्री सबाजीत पाल जाति पाल उम्र 27 साल निवासी गांव सायपुर सम्मसपुर पुलिस थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश, 3. श्री हिमांशु सिंह पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह जाति पटेल उम्र 30 साल निवासी गांव बेवाना पुलिस थाना बेवाना जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश, 4. श्री अर्पित यादव पुत्र श्री जंग बहादुर यादव जाति यादव उम्र 24 साल निवासी गांव बनौटा पुलिस थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश की मृत्यु हो गई थी तथा चार व्यक्ति घायल हो गये थे। जिस पर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना सांगानेर सदर पर प्रकरण संख्या 420/2025 धारा 105 भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं 7/9 मेला उठाने वाले कर्मियों का नियोजन प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 में पंजीबद्ध किया जाकर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए अचल ज्वैल्स प्रा. लि. के रिफाईनरी हैड एवं वेस्टेज वाटर टैंक सफाई कार्य के सुपरविजन के लिए जिम्मेदार श्री संजय यादव श्रीवास्तव पुत्र श्री जगदीश श्रीवास्तव निवासी पामाखेडी पुलिस थाना सानोदा, सागर मध्यप्रदेश हाल प्लाट नम्बर 47 कीर्ति नगर सैकण्ड, वाटिका रोड, श्यामपुरा बुहारिया पुलिस थान शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *