चंडीगढ

*867 छात्रों को गोल्ड मेडल वितरण समारोह की नई तिथि घोषित करे पंजाब विश्वविद्यालय: देवेश मौदगिल*

*मनोज शर्मा,चंडीगढ़।*
पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़ के सीनेट सदस्य एवं चंडीगढ़ के पूर्व मेयर देवेश मौदगिल ने विश्वविद्यालय के 867 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल देने में हो रही लंबी देरी पर एक बार फिर गहरी चिंता जताई है और इस विषय में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को दोबारा पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। देवेश मौदगिल ने बताया कि वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक के छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय ने राज्यपाल पंजाब एवं प्रशासक चंडीगढ़ के हस्तक्षेप के बाद 10 मई 2025 को एक समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी। लेकिन भारत-पाक सीमा पर तनाव की वजह से यह समारोह स्थगित कर दिया गया। अब जब हालात सामान्य हो चुके हैं और बाकी सभी गतिविधियां विश्वविद्यालय में दोबारा शुरू हो चुकी हैं,तो गोल्ड मेडल के वितरण के लिए नई तारीख की घोषणा न होना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।

देवेश मौदगिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि विश्वविद्यालय में कुछ ऐसे अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो बीते 7 वर्षों से इस कार्यक्रम को होने नहीं दे रहे और आज भी प्रयासरत हैं कि यह आयोजन न हो सके। यह रवैया न केवल विद्यार्थियों के साथ अन्याय है,बल्कि विश्वविद्यालय की गरिमा के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा,कि यह बेहद निंदनीय है कि कुछ अधिकारी जानबूझकर इस आयोजन में बाधा डाल रहे हैं। मैं जल्द ही विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों और चांसलर स्तर पर इस विषय को उठाऊंगा,ताकि ऐसे गैर-जिम्मेदार कर्मियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
देवेश मौदग़िल ने कहा कि मेधावी छात्रों के सम्मान को विश्वविद्यालय तुरंत नई तारीख़ों की घोषणा करे। उन्होंने कहा के ये छात्र हमारे विश्वविद्यालय की शान हैं और उनका सम्मान हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए।

देवेश मौदगिल का यह प्रयास उन सैकड़ों छात्रों और उनके परिवारों के लिए उम्मीद की एक किरण है, जो वर्षों से अपनी मेहनत और उपलब्धियों के लिए विश्वविद्यालय से सम्मान पाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *