राजस्थान

उबर टेक्सी चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । उबर टैक्सी चालक श्री शिशुपाल सिंह सोलंकी संजू अग्रवाल के नाम से बुक कराई गई राईड से श्रीमती रिचा अग्रवाल निर्माण नगर से महेश नगर के लिए रवाना हुई थी। महेश नगर उतरते समय गाडी में एक बैग भूल से छूट गया जिसमें कीमती जेवरात सोने का हार कीमत करीब 5 लाख रूपये था। घर आने पर करीब 01.30 पीएम पर श्रीमती रिचा अग्रवाल के ध्यान में आया कि टैक्सी में बैग छूट गया है, जिन्होने टैक्सी चालक से मोबाईल पर सम्पर्क किया टैक्सी चालक श्री शिशुपाल सिंह ने इनसे इनके सामान का हुलिया पूछा और उसके आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर कार्यालय में उन्हे सामान सुपुर्द किया। श्री शिशुपाल सिंह सोलंकी पुत्र श्री राजवीर सिंह उम्र 30 साल जाति राजपूत निवासी कागरोल आगरा, हाल किरायेदार द्वारकापुरी अपार्टमेन्ट प्रताप नगर जयपुर द्वारा अपने कार्य को ईमानदारी व कर्तव्यनिस्ठा से अंजाम देते हुए कीमती जेवरात को सुरक्षित उसकी मालिक श्रीमती रिचा अग्रवाल को वापिस लौटाने का सराहनीय एवं अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक कार्य किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *