राजस्थान

पुलिस थाना बजाज नगर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 1 शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व तैजस्वनी गौत्तम (IPS) ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व के थाना क्षेत्रो में वाहन चोरी की बढ़ती वारदाते एवं आवारा टाईप घूमने वाले बदमाशो पर अंकुश लगाने हेतु श्री आशाराम चौधरी, अति. पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपुरविजन एवं श्री आदित्य पुनिया सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के दिशा निर्देशन में मालवीय नगर सर्किल जयपुर जयपुर पूर्व के समस्त थानाधिकारियों को वाहन चोरो की धर पकड के लिये टीमें गठित कर चोरो को गिरफ्तार कर वाहन चोरी पर अकुंश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना बजाज नगर ईलाका में वाहन चोरी करके ले जाने वाले चोरो की धर पकड हेतु हवा सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री अनिल कुमार हैड कानि 1447, श्री रामवतार कानि 11433 की गठित की गई। टीम के सदस्यो द्वारा दिन रात थाना बजाज नगर ईलाका में सैकडो सीसीटवी कैमरे देखे गये तथा मोटरसाईकिल चोरी करने वाले चोरो के फुटेज के आधार पर मुखबिर मामूर किये गये, चालानशुदा अपराधियो से गहन पूछताछ की गई तथा आधुनिक तकनिकीयो को प्रयोग करते हुए ट्रेडिशनल पुलिसिंग के द्वारा अपराधियो को चिन्हीकरण किया गया। गठित टीम के सदस्यो द्वारा दिन रात अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत करते हुए प्राप्त सूचनाओ के आधार पर किसान मार्ग बरकत नगर जयपुर से चोरी हुई एक्टिवा स्कूटी का सीसीटीवी विडियो कैमरो की फुटेज चैक करते हुए हुलिया के आधार पर संदिग्ध शख्स गुलशन पालीवाल पुत्र श्री ताराचंद जाति बलाई उम्र 23 निवासी पानी की टंकी के पास कन्या पाठशाला बलाई मोहल्ला सवाई गैटोर थाना जवाहर सर्किल जयपुर को दस्तयाब कर प्रकरण में गहनतापूर्वक अनुसंधान किया गया तो शख्त गुलशन पालीवाल ने थाना हाजा के उक्त प्रकरण का मालमशरूका चोरी करना स्वीकार करने पर वाहन चोर को प्रकरण संख्या 133/2025 धारा 303(2) बीएनएस में गिरफतार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से प्रकरण का मालमशरूका स्कूटी नम्बर RJ14HV5246 को बरामद किया गया। मुल्जिम को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर जेसी दाखिल करवाया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *