*
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री अमित कुमार आई.पी. एस. ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के परिवहन व बिक्री की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान के चलाये जा रहे अभियान के तर्ज पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शिकायतो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु जिला जयपुर पश्चिम के सभी थानाधिकारियो को विशेष दिशानिर्देश दिये गये थे। जिनकी पालना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री आलोक सिंघल व सहायक पुलिस आयुक्त वृत चौमू श्री अशोक कुमार चौहान के निर्देशन मे एवं थानाधिकारी पुलिस थाना हस्माङा श्री उदयभान के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दौराने गश्त निगरानी बदमाशान गोकुल मेडिकल एण्ड प्रोविजन स्टोर अनोखा गांव मांचडा मुल् जिमान लक्की सिंह, दिनेश सिंह, विकास बैरवा के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 01.800 किलो ग्राम को जब्त कर मुल्जिमान लक्की सिंह, दिनेश सिंह, विकास बैरवा को हस्बकायदा गिरफ्तार कर थाना हरमाङा पर अभियोग संख्या 240/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।





