जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) श्रीमती तेजस्वनी गौतम IPS ने बताया कि पुलिस थाना लालकोठी जयपुर के ईलाके में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातो को गंभीरता से लेते हुए चोरी की वारदात का खुलासा करने हेतु श्री आशाराम चौधरी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) के मार्गदर्शन में तथा श्री नारायण बाजिया सहायक पुलिस आयुक्त, गांधी नगर जयपुर पूर्व के निकट सुपरविजन में, बन्नालाल पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लालकोठी जयपुर (पूर्व) के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। दिनांक 09.05.2025 को श्री फिराजउदीन पुत्र फखरुउदीन जाति मुसलमान उम्र 44 साल निवासी मकान नम्बर 1399 बकरा मण्डी कमेला गली एमडी रोड जयपुर लालकोठी ने दर्ज करवाया कि मेरी मोटरसाइकिल होण्डा शाईन न RJ 14 SV 1320 दिनांक 7/5/2025 को घर के बाहर रात्रि में 9 बजे खड़ी करी थी सुबह 7.00 बजे मेरी गाडी नहीं मिली आस पास तलाश की कोई अज्ञात चोर मेरी गाडी को चुरा कर ले गया। आदि पर अभियोग संख्या 86/25 धारा 303(2) BNS में पजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू कर अनुसंधान शुरू किया गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज की सहायता व तकनीकी माध्यम से आसूचना संकलित कर मुल्जिम जुबेर उर्फ पीण्डारी पुत्र श्री अशरफ को गिरफ्तार किया गया व मुल्जिम के कब्जे से प्रकरण का माल मशरूका मोटर साईकिल जप्त किया गया। मुल्जिम से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य वारदात का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।





