जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । दिगंत आनन्द आई.पी.एस पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर दक्षिण पर दिनांक 06.05.2025 को परिवादी थी गुड्डू सोनी, थी कमल दास, श्रीमति संगीता देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि हमारे निम्र लड़के व लड़कियां दिनांक 5.5.2025 को देवी नगर गली नंबर 8 श्याम नगर जयपुर से सुबह 10.00 am पर बिना बताए घर से कहीं चले गए। (1) अंशु पुत्र गुड्डू सोनी उम्र 16 साल हुलिया रंग सांवला लंबाई 5 फीट 4 इंच शरीर से पतला चेहरा लंबा (2) आईसी देवी पुत्री श्री दिनेश उम्र 16 साल हुलिया साल रंग सांवला लंबाई 4 फीट 6 इंच शरीर से पतली (3) उर्मिला पुत्री थी कमल दास उम्र 16 साल हुलिया रंग गोरा शरीर से पतली लंबाई 4 फीट 6 इंच समस्त निवासी मकान नंबर 69/3 गली नंबर 8 देवी नगर श्याम नगर जयपुर। आदि पर अभियोग संख्या 256/2025 धारा 137(2) BNS मे दर्ज किया गया। गुमशुदा बालक तथा बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री ललित किशोर शर्मा एवं सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला श्री योगेश चौधरी के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण थी दलवीरसिंह पु.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन कर किया गया। टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी आधार पर गुमशुदा बालक, बालिकाओ को दिनांक 08.05.2025 को दिल्ली से दस्तयाब किया।





