छत्तीसगढ़

अमलीपदर तहसील के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में रिजल्ट सत प्रतिशत रहा शामिल हुए नवनिर्वाचित सरपंच हेमो बाई नागेश बच्चों का मनोबल बढ़ाया आचार्यों जी को सम्मानित कर पुरस्कृत किये

अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील अमलीपदर में कुलेश्वरी बाल संस्कार शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर में दिनांक 25.4.2025 को सत्र 2024- 25 का स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती हेमोबाई नागेश सरपंच ग्राम पंचायत अमलीपदर उपस्थित रहीं सरपंच महोदया ने अपने उद्बबोधन में उन्होंने प्रेस वार्तालाप पर केंद्रित समाचार पत्र न्यूज़ को बताया कि विद्यालय विकास में खरे उतरने का आश्वसन दिए एवं प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया बहनों को भी पुरस्कृत किए एवं अन्य भैया बहनों को लेखनी बांटे जिसमें कक्षा अरुण से प्रथम स्थान भैया काव्यांश ध्रुव प्रथम स्थान, हार्दिक पटेल द्वितीय स्थान ,कु.जान्हवी तिवारी तृतीय स्थान,कक्षा उदय से प्रथम स्थान कु. नायरा निर्मलकर,यमन मांझी द्वितीय सतह पृथ्वीराज निर्मलकर तृतीय स्थान,कक्षा प्रथम से प्रथम स्थान सुशांत जगत,द्वितीय स्थान डिकेश यादव,तृतीय स्थान कु.पल्लवी मरकाम,कक्षा द्वितीय मैं प्रथम स्थान युवराज दुबे द्वितीय स्थान मिथलेश कुमार ध्रुव तृतीय तृतीय स्थान कु. शौम्या चक्रधारी,कक्षा तृतीय मैं प्रथम स्थान लोमस चक्रधारी, द्वितीय स्थान ऋषभ राजपूत,तृतीय स्थान में समीर पटेल,कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान दुष्यंत कुमार,कक्षा षष्ठ में प्रथम स्थान जितेंद्र ध्रुव, द्वितीय स्थान कु .पूनम नागेश,तृतीय स्थान कु .निशा साहू,कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान में कुभूमिका प्रधान,द्वितीय स्थान में अंजली नागेश,तृतीय स्थान कु.चांदनी नागेश,कक्षा नवम से प्रथम स्थान कु. रीत मिश्रा,द्वितीय स्थान कु.वंदना नायक,तृतीय स्थान भैया गुप्तेश्वर यादव इस प्रकार संचालन समिति के अध्यक्ष श्री परस राम सिन्हा जी ने सभी भैया बहनों को सर्वांगीण के लिए प्रतिबध रहने के लिए एक अच्छा संदेश दिए एवं मोबाइल से होने वाली हानि कारक को भी जानकारी पालक एवं भैया बहनों को दिए श्री तीर्थों राम यादव जी परीक्षा प्रमुख वर्ष भर के गतिविधियों की जानकारी दिए प्रधानाचार्य श्री कमल राम चक्रधारी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा किए प्राचार्य श्री राजेश कुमार चक्रधारी कार्यक्रम आभार एवं समापन की घोषणा किए उत्कृष्ट कार्य करने वाले आचार्यों संतोष निर्मलकर जी बंशीधर साहू जी महेश्वर जगत जी हेमंत निर्मलकर जी, को भी पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में सरपंच हेमो बाई नागेश जी अध्यक्ष परसराम सिन्हा जी उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा ताम्रकार जी सदस्य उत्तम श्रीवास प्राचार्य श्री राजेश कुमार चक्रधारी प्रधानाचार्य श्री कमल राम चक्रधारी जी समिति के सदस्य गण पालक गण भैया बहनें समस्त आचार्य दीदियां उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत निर्मलकर जी ने किए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *