राजस्थान

ट्रक ड्राईवर से रात के समय हाईवे पर नकद राशि एवं मोबाईल लूट के अभियुक्त पुलिस एवं ट्रक चालक की सतर्कता से गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री अमित कुमार ने बताया कि दिनांक 15.4.25 को ट्रक संख्या आरजे 52 जी ए 2675 का चालक श्री सरदार राम पुत्र श्री छीतर मल गुर्जर निवासी प्लाट नं 23 श्रीराम नगर 2 झोटवाडा जयपुर ट्रक में लोहे के रोल भरकर रात्रि के समय एक्सप्रेस हाईवे होता हुआ अजमेर रोड की तरफ जा रहा था। समय करीब 9.30 पीएम पर दो युवको द्वारा मोटर साईकिल आडे लगाकर ट्रक रूकवाया गया और हाथ में पिस्टलनुमा हथियार एवं चाकू दिखाते हुये ट्रक के कैबिन में घुसकर चालक को डराकर चालक से मोबाईल हँडसेट एवं शर्ट में रखे 3 हजार रू नगद छीनकर भागने लगे। इस पर ट्रक चालक ने जरिये पीसीआर स्थानीय पुलिस को सूचित किया। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु श्री आलोक सिंघल अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर के निर्देशन में एवं श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना करधनी श्री सवाई सिंह के नेतृत्व पुलिस दल द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की घटना में शामिल दो बदमाशो को ट्रक चालक की मदद से डिटेन किया जाकर लूटे गये 3 हजार रू०, मोबाईल हेंडसेट, एक नकली पिस्टल, एक धारदार चाकू एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को बरामद किया जाकर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *