राजकीय महाविद्यालय कुल्लू मे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
March 1st, 2020 | Post by :- | 427 Views
कुल्लू, लोकहित एक्सप्रैस ( दिलाराम भारद्वाज )    ।     राजकीय महाविद्यालय   कुल्लू   मे    राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन विज्ञान में महिलाएं पर आधारित था। इस अवसर पर प्रोफेसर बंदना वैद्य प्रधानाचार्य महाविद्यालय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना से किया गया। डॉ ब्रिज वाला मुख्य विज्ञान संकाय द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत संबोधन में किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर बंदना वैद्य ने सभी युवा छात्र वैज्ञानिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक दौर में सभी छात्र एवं छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं भी विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी, पॉवर पॉईट प्रजेंटेशन,  वर्किंग मॉडल, पोस्टर मेकिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर भाग लिया। पॉवर पॉईट प्रेजेंटेशन में ललित, विकास, पियूष, अनामिका प्रियदर्शनी, अमरजीत, विशाल, महेंद्र, नारायण, सचिन आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसी प्रकार अलग-अलग प्रतियोगिताओं में अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें कुछ मनोरंजक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई जो कि केवल मनोरंजन के लिए थी। जैसे संकाय की एक छात्रा ने नृत्य की एक बेहद खूबसूरत प्रस्तुति एवं संकाय समूह द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान अनामिका प्रियदर्शनी तथा द्वितीय स्थान पीयूष शर्मा ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मैच टीम द्वितीय बर्ष तथा द्वितीय स्थान जूलॉजी द्वितीय बर्ष की टीम ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लवीना बीएससी द्वितीय बर्ष ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि बंदना वैद्य ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह के अंत में प्रोफेसर सीमा शर्मा समारोह आयोजक सचिव ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के सफल आयोजन की बधाई दी। डॉ अनूप कुमार ने समारोह का संचालन किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर नीरज कपूर, प्रोफेसर आरके सिंह, प्रोफेसर गोविंद ठाकुर, डॉक्टर राजकुमार, डॉक्टर मान सिंह, प्रोफेसर कश्मीर सिंह, प्रोफेसर जयप्रकाश शर्मा, डॉ राम सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर उर्सेम लता तथा डॉक्टर मही योगेश सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review