शक के चलते मां बेटी की बाप ने की नृशंस हत्या ,बेटे ने बाप पर कराया मामला दर्ज ।
June 12th, 2021 | Post by :- | 548 Views

शक के चलत्ते मां बेटी की हत्या कर शव नहर में फेंका ,बेटे ने कराया मामला दर्ज ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
शक के चलते परिवार में ऐसी कलह हो जाती कि परिवार ही उजड़ जाता है। आज भी ऐसी घटना हुई जिसमे शक के चलते परिवार के मुखिया ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी ।वीरू भट्टी पुत्र अशोक कुमार निवासी गुरु रामदास नगर सुल्तानविंड रोड अमृतसर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह परिवार में 4 भाई बहन है जबकि उसकी टीन बहने सिवानी पत्नी अमृत निवासी मकबूलपुरा सपना और पायल हैं ।उसकी सबसे छोटी बहन पायल जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है किसी लड़के के।साथ अफेयर चलता था। इसका उसके पिता अशोक कुमार को पता चल गया। कई बार मेरे पिता ने उसे ऐसा करने से रोका ।11 जून को उसके पिता अशोक कुमार ने उसकी बहन को घर मे ही मारपीट की और कहने लगा कि वह पायल को इसकी मौसी अंबो निवासी सुर सिंह के पास छोड़ आता हूँ ।वह शाम 6 बजे अपने मोटरसाइकिल नंबर पी बी 02 बी एक्स 6645 पर उसकी माता मनजीत कौर और बहन पायल को बिठा कर चल पड़ा और घर से चलते वक्त भी उसने सुर सिंह फोन किया था ।करीब पौने घण्टे बाद उसका पिता अशोक कुमार अकेला ही मोटरसाइकिल पर वापिस आ गया और कहने लगा कि उसने मां बेटी को नहर में फेंक कर रोज़ कलह को खत्म कर दिया है। इसके बारे में उसने रिश्तेदारों से पूछताछ की कि पायल उनके पास तो नही आई ।देर रात होने तक होने तक कुछ नही पता चला ।सुबह जब बोहडू नहर के किनारे उनकी खोज में जा रहे थे तो नहर की पटड़ी पर उसकी बहन के बूट और माता मनजीत कौर की चप्पलें मिली।थोड़ा आगे जाकर नहर में देखा तो उसकी माता की लाश नहर में तैर रही थी ।जबकि पायल की लाश नही मिली ।इस मामले की जांच कर रही एस आई हरविंदर कौर ने बताया कि आरोपी के बेटे के बयानों पर कत्ल का मामला दर्ज कर उसे ग्रिफ्तार कर लिया है ।जबकि पायल की लाश खोजी जा रही है

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review