राजस्थान

पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल (मोटरस्प्रिट) का अवैध भण्डारण करने वाले दो अभियुक्तों रोशन व सचिन को किया गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा बूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना शाहपुरा के क्षेत्राधिकार में अवैध पैट्रोल (मोटरस्प्रिट) के भण्डारण व बेचान की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर उक्त सूचना को डवलप कर अवैध कृत्य करने वालों की गिरफ्तारी के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री डॉ. तेजपाल सिंह व वृत्ताधिकारी शाहपुरा श्री मुकेश चौधरी के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी शाहपुरा रिया चौधरी पुलिस निरीक्षक मय जाप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 13.11.2025 को आसूचना संकलन की गई तो सामने आया कि ढाणी नाकावाली तन छापुडा कला पुलिस थाना शाहपुरा निवासी अभियुक्त रोशन कुमार व सचिन भडाणा मिलकर हरियाणा की तरफ से सस्ते भाव मे पैट्रोल लाकर उक्त पैट्रोल को अवैध रूप से बेचान करने के लिये रोशन कुमार के मकान में उक्त पैटोल का अवैध रूप से भण्डारण कर रखा हैं। सूचना विश्वसनीय हाने पर वृत्ताधिकारी शाहपुरा श्री मुकेश चौधरी मय टीम के रोशन कुमार के घर जाकर दबिश दी तो घर के पास की दीवार के पास पांच ड्रमों में अवैध रूप से करीब 1100 लीटर अवैध पैट्रोल बरामद होने पर श्री मुकेश चौधरी वृत्ताधिकारी वृत शाहपुरा द्वारा उक्त अवैध पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल (मोटरस्प्रिट) मिला जिसको जप्त किया गया तथा रोशन से पूछताछ की तो बताया की मैं व सचिन भडाणा दोनों उक्त पेट्रोलियम पदार्थ को हरियाणा से लेकर आये हैं. इस पर दूसरे आरोपी सचिन बडाणा को भी डिटेन किया गया तथा दोनों अभियुक्तों रोशन व सचिन द्वारा अवैध पैट्रोलियम पदार्थ मोटरप्रिट का भण्डारण करने गिरफ्तार किया तथा 1100 लीटर से भरे कुल 05 ड्रमों को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में प्रकरण संख्या 346/2025 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार शुदा उक्त दोनों अभियुक्त रोशन कुमार व सचिन भडाणा को पेश न्यायालय कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया हैं जिनसे उक्त अवैध पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल (मोटरस्प्रिट) कंहा से खरीदकर लाते हैं व सलिंप्त अन्य अभियुक्तों के सम्बंध में गहनता से अनुसधांन जारी हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *