राजस्थान

चाकूबाजी की घटना में शरीक दो मुख्य आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) श्री संजीव नैन आई.पी.एस. ने बताया कि पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व पर दिनाँक 08/11/2025 को परिवादी श्री पप्पु महावर निवासी हनुमान टाकीज के पास हिण्डौन सिटी जिला करौली हाल किरायेदार गणेश कॉलोनी सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा जयपुर पूर्व ने लिखित में एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 08/11/2025 को मैं मेरी पत्नी के डिलेवरी के पैसे लेने के लिये जनाना अस्पताल सांगानेरी गेट जयपुर जा रहा था। रास्ते में डिग्गी मालपूरा रोड़ पर 11 नम्बर मिनी बस स्टेण्ड के पास में मैं एक फल फस्ट के ठेला से केले खरीदने के भाव करा रहा था और केले भाव की बात को लेकर ठेले वाले से मेरी कहा सुनी हो गई और ठेले वाले ने चाकू से मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया जिससे मेरे दाहिने हाथ गले के पास व सीने के पास चोटे आई, प्राप्त रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 475/2025 धारा 115(2), 126(2), 109 (1) बी एन एस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया। प्रकरण की घटना की गम्भीरता एवं सांगानेर ईलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) के निर्देशन व श्री विनोद शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर (पूर्व) के सुपरविजन तथा डॉ. उदयभान यादव पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट जयपुर पूर्व के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा टीम को निर्देश दिये जाकर आरोपियान की तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए ईलाका थाना मालपुरा गेट में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया एवं घटना स्थल के आस-पास के सी सी टी वी फुटेज चैक किये गये एंव गठित टीमो द्वारा ईलाका थाना में उत्तरप्रदेश, बिहार व पश्चिम बंगाल के रंगाई एवं छपाई का काम करने वाले मजदूरों के किराये के निवास स्थानो पर दबिशे दी गयी एवं सब्जी एवं फ्रूट के ठेले लगाने वालो से सी सी टी वी फुटेज में प्राप्त हुलिए के आधार पर पूछताछ कर टीम द्वारा पीछा किया गया तथा प्रकरण की घटना में शरीक मुल्जिमान (1) अरमान पुत्र आजाद (2) आशिब पुत्र श्री फराहीम को दस्तयाब कर प्रकरण की घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर दोनो आरोपियान को प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया हैं तथा प्रकरण में चाकूबाजी की घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया है। मुल्जिमान के द्वारा फोन स्वीच ऑफ करने के बावजूद पुलिस गिरफ्त से नहीं बच पाये हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *