राजस्थान

ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में आरोपी बाबूलाल उर्फ कालूराम को गिरफ्तार कर कब्जे से ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया माल तांबा व कॉपर किया बरामद

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमती राशि डोगरा बूडी आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 08.09.25 को परिवादी श्री जगदीश प्रसाद पुत्र सीताराम जाति गुर्जर निवासी जलालपुर थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर हाल JEN JVVNL गोविन्दगढ जिला जयपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवायी की रात्रि दिनांक 03.09.2025 को ग्राम किता का बास में 11 केवी फीडर में एक 16 केवीए 3 फेज ट्रांसफार्मर तथा ग्राम छोटागुढा में 11 केवी फीडर में एक 10 केवीए 3 फेज ट्रांसफार्मरों को अज्ञात लोगों द्वारा डीपी स्ट्रैक्चर से नीचे गिराकर उसकी बॉडी खोलकर उसमें से कॉपर व तेल निकालकर ले गए जिससे निगम को 144195.35 रूपये की हानि हुई है। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नंबर 317/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में चोरी की वारदात का पुर्व में खुलासा कर चोरी करने वाले आरोपी राकेश को दिनांक 11.09.2025 को व चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी मनीष को 18.09.2025 को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया था। प्रकरण में चोरी करने वाला अन्य आरोपी बाबूलाल उर्फ कालूराम फरार चल रहा था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां व वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ श्री राजेश जांगिड़ के निकटतम सुपरविजन में तथा थानाधिकारी गोविन्दगढ श्री विनोद सांखला पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा अथक प्रयास करते हुए चोरी करने वाले आरोपी बाबूलाल उर्फ कालुराम पुत्र गुमान जाति बावरिया निवासी ढाणी गैसकान आतेंला भाबरू थाना भाबरू जिला कोटपूतली बहरोड को डिटेन कर बाद पूछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर दिनांक 05.11.2025 को गिरफ्तार कर दिनांक 08.11.2025 को कब्जे से चोरी किया गया विद्युत ट्रांसफार्मर का तांबा व कॉपर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *