जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज IPS ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे मालखाना में जब्तशुदा वाहनों का अधिक से अधिक निस्तारण की कार्यवाही को जारी रखते हुए श्री ललित किशोर शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के मार्गदर्शन में गठित कमेटी के सदस्य श्री योगेश चौधरी सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला, श्री गोविन्द सहायक लेखाअधिकारी पुलिस आयुक्तालय जयपुर व श्री दलबीरसिंह पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना श्यामनगर व मालखाना प्रभारी श्री रामनरेश हैडकानि नं.481 के द्वारा थाना हाजा के मालखाना में 38 पुलिस एक्ट में जब्तशुदा 54 मोटरसाईकिलों का इश्तहार जारी करवाकर आज दिनांक 09.11.2025 को सीधी बोली लगाकर नीलामी की गयी। उक्त मोटरसाईकिलो की निलामी से 4,00,500 रूपये की रकम राजस्व में प्राप्त हुई।





