राजस्थान

सतगुरु नानक प्रगटिआ, मिटी धुंधु जग चानण होआ गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा जीवन सिंह खाजूवाला में हुआ कीर्तन समागम एवं रात्रि दीवान

खाजूवाला (रामलाल लावा) सतगुरु नानक प्रगटिआ, मिटी धुंधु जग चानण होआ
गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा जीवन सिंह खाजूवाला में हुआ कीर्तन समागम एवं रात्रि दीवान
सिखो के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 556वे प्रकाश पर्व पर खाजूवाला इलाके की सिख संगतों द्वारा गुरुद्वारा अमर शहीद बाबा जीवन सिंह पावली रोड खाजूवाला में दिन में कीर्तन समागम एवं आज की शाम श्री गुरुनानक देव जी के नाम पर रात्रि दीवान का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरपाल सिंह ने बताया कि श्री गुरुनानक देव के प्रकाश उत्सव को समर्पित श्री सहज पाठ का भोग डाल कीर्तन समागम का कार्यक्रम रागी जत्था भाई दिलजीत सिंह जी अनूपगढ़ वालो की तरफ से किया गया उन्होंने श्री गुरुनानक देव जी के जीवन एवं उपदेशों को संगतों के साथ साझा किया एवं गुरबाणी के सिद्धांतों पर चलने की शिक्षा दी ।कीर्तन उपरांत इलाके की सुख समृद्धि एवं अमन चैन खुशहाली की अरदास की गई ,शाम के दीवानों की शुरुआत दीपमाला के साथ की गई एवं रात्रि दीवान पश्चात सिख संगतों द्वारा आतिशबाजी पटाखे चलाकर खुशियां बांटी गई ,गुरु का लंगर संगतों के लिए सारा दिन एवं रात अटूट बरताया गया। प्रधान हरपाल सिंह ने बताया गुरुद्वारा साहिब के सेवादार गुजरसिंह अध्यापक के बेटे डॉ अमरप्रीत सिंह का सरकारी मेडिकल ऑफिसर बनने की खुशी अपनी पहली सैलरी का चेक गुरुद्वारा साहिब कमेटी को सौंपा गया इसके साथ ए एस आई महेंद्र मीणा जी ,अमरजीत सिंहजी ,दिनेश शर्मा जी पुलिस विभाग द्वारा गुरुद्वारा साहिब में 21हजार रुपए की सेवा दी गई साथ ही युवाओं को अपराधों से बचने ,कानून की पालना करने ,नशा प्रवृत्ति त्यागकर गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। प्रबंधक कमेटी द्वारा सारोपा भेंट कर धन्यवाद प्रेषित किया गया ।इस कार्यक्रम में शिंगारा सिंह,मनजीत सिंह,एवी सिंह,गुरतेज सिंह,बलबीर सिंह,राजेंद्र हंस,डॉ दर्शन सिंह,दलवीर सिंह, जागीर सिंह,मुकेश नायक,वीरेंद्र सिंह,सोनू सिंह,लवप्रीत सिंह ,रामसिंह,भोलासिंह सोसाइटी वाले,जगसीर सिंह,जगमाल सिंह,जसकरण सिंह,मुख्तयार सिंह,मनिंदर सिंह आदि एवं इलाके की सिख संगतों द्वारा सेवाएं निभाई गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *