एसआईआर राज्य की सुरक्षा,समृद्धि और पारदर्शिता की दिशा में एक ठोस कदम (अभियान से प्रत्येक व्यक्ति का बनेगा सटीक और पारदर्शी रिकॉर्ड)
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की शुरुआत राजस्थान सहित 12 राज्यों में की जा रही है। यह विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण हमारे राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सर्वे नहीं है बल्कि राज्य की सुरक्षा, समृद्धि और पारदर्शिता की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है। श्री शर्मा सोमवार को दुर्गापुरा स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में आयोजित प्रदेश स्तरीय “मतदाता गहन पुनरीक्षण” कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हमारा राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस विकास यात्रा को और मजबूत बनाने के लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे प्रदेश में रहने वाले हर व्यक्ति हमारे राज्य का हो, भारत देश का ही हो। इस सर्वे के माध्यम से देश में रहने वाले मूल निवासियों की जानकारी मिल सकेगी।
*सर्वे से हमारी सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत:
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सर्वे से प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सटीक और पारदर्शी रिकॉर्ड मिलेगा। साथ ही, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी को मिल सकेगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
*राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए राजस्थान पूरी तरह तैयार:
श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत चुनाव आयोग द्वारा बीएलओ स्वयं घर-घर जाकर फॉर्म के माध्यम से वोटर की सामान्य जानकारी लेंगे। मतदाता को आवश्यक दस्तावेजों की सूची में से कोई एक दस्तावेज इस फॉर्म के साथ उपलब्ध कराना है, ताकि इस पुनरीक्षण अभियान में उनका नाम जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में यह अभियान बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। वहां लाखों लोगों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया। अब प्रदेश भी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
*कांग्रेस दे रही अवैध नागरिकों को संरक्षण:
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दल इस जनहित के अभियान का विरोध कर रहे हैं। ये लोग बाहरी घुसपैठियों को यहां बसाना चाहते हैं ताकि उनका वोट बैंक मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अवैध निवासियों को संरक्षण देना चाहती है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। सच तो यह है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को राजस्थान की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें तो बस तुष्टिकरण की राजनीति करनी है और राजस्थान की पवित्र धरती पर बाहरी तत्वों को बसाकर अपना वोट बैंक मजबूत करना है। लेकिन राजस्थान की जागरूक जनता इनके झूठे प्रचार में कभी नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में पूरा सहयोग करें। किसी के बहकावे में ना आये और अपने सभी दस्तावेज पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी पहल है, जिससे हम राजस्थान को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण निभा सकेंगे। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री अरूण चतुर्वेदी, श्री अशोक परनामी, सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, दिल्ली से एडवोकेट श्री संकेत गुप्ता मौजूद रहे।





