कांग्रेस लोकसभा प्रभारीओ ने अध्यक्ष श्री राव नरेंद्र से शिष्टाचार मुलाकात कर किए पुष्प गुच्छ भेंट
यमुनानगर/ चंडीगढ़। 27/10/25 : आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राव नरेंद्र को हरियाणा की सभी लोकसभाओ के ट्रेनिंग प्रभारीओ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एक शिष्टाचार मुलाकात की। और हरियाणा की सभी लोकसभाओ को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाएं हुई। जिसमें विशेष कर बूथ मैनेजमेंट व पार्टी की विचारधारा चर्चा में रहे। हरियाणा काँग्रेस पार्टी अध्यक्ष श्री राव नरेंद्र ने सभी प्रभारीओ को संबोधित करते हुए कहा बूथ मैनेजमेंट किसी भी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है । चुनाव जीतने के लिए बूथ मैनेजमेंट व पार्टी की विचारधारा जमीन स्तर तक पहुंचनी जरूरी है।
इस मोके पर अंबाला लोकसभा प्रभारी ट्रेनिंग श्री तरुण शर्मा ने पार्टी अध्यक्ष श्री राव नरेंद्र को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके आदेश और दिशा निर्देशों पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे, पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और पार्टी को जमीन स्तर तक मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में हमारी टीम ने जमीनी स्तर पर जाकर पार्टी को मजबूत करने का हर संभव प्रयास किया और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
इस मौके पर कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रभारी श्री श्याम शर्मा ने बूथ मैनेजमेंट पर विस्तार से चर्चा की। बसंत अहलावत, मुकेश पन्नालाल, अनिल पवार और शम्मी रत्ती सभी ने अपने विचार रखें।
इस मौके पर उपस्थित रहे गुड़गांव लोकसभा प्रभारी डॉक्टर अनिल पवार, हिसार रोहतक लोकसभा प्रभारी चौधरी बसंत अहलावत, अंबाला लोकसभा प्रभारी पंडित तरुण शर्मा ,सिरसा लोकसभा प्रभारी श्री शम्मी रत्ती, कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रभारी श्री श्याम शर्मा, सोनीपत लोकसभा प्रभारी श्री मुकेश पन्नालाल इत्यादि मौजूद रहे।





