जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण, आयुक्तालय जयपुर श्री राजर्षि राज IPS ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण इलाके में वाहन चोरी व व्यवसायिक स्थान व निर्माणाधीन मकानो में बढ़ती हुई चोरी की वारदातों के खुलासा व बरामदगी करने हेतु जिला जयपुर दक्षिण के थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था। सिलसिलेवार चोरी की वारदातों की रोकथाम तथा अपराधियों के विरुडू त्वरित व कठोर कार्यवाही करने के लिए श्री आदित्य काकडे (आईपीएस) सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त मानसरोवर के निकट सुपरविजन में श्री मदनलाल कड़वासरा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पत्रकार कॉलोनी जयपुर दक्षिण के नेतृत्व में थाना पत्रकार कॉलोनी के चुनिन्दा पुलिस कर्मियों की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से AC के आउटर कॉपर वायर व चोरी की स्कूटी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 18.10.2025 को परिवादी श्री नवीन कालरा ने दर्ज करवाया निवेदन है कि हमारा एक प्रतिष्ठान (RITUS PARLOUR A-9 BHASKER ENCLAVE ADJOINING SBI PATARKAR COLONY JAIPUR) में 12/10 की रात को दो SPLIT AC के कोपर पाईप चोरी हो गये 13/10/25 की सुबह जब पार्लर खोला तो यह मालूम चला हमने 13/10/2025 की सुबह ही लगभग 11 बजे थाने में सूचना दे दी थी मेरे प्रतिष्ठान से चोरी हुई जिसकी तलाश करने की कृपा करे और हमारी रिपोर्ट दर्ज करें। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 10/25 धारा 30.3(2) BNS में पंजीबद्ध कर माल मुलजिमान की तलाश शुरू की गई। इसके अलावा टॉक ऑफ टाउन से भी AC के वायर चोरी करना सामने आया। गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास एवं वारदात निर्माणाधीन मकान व व्यवसाधिक दुकानो के बाहर लगे AC का आउटर च कॉपर वापर चोरी व वाहन चोरी की घटनायें लगातार हो रही थी। इस पर थाना हाजा क्षेत्र में सादा बच्चों में निगरानी रखी गयी तथा मुखबिरों से संपर्क किया गया ।। प्राार सूचना के आधार पर आरोपी राहल कुमार मण्डल को डिटेन पर गिरफ्तार किया। आरोपी ने नशे के लिये बोरी करना कबूला है। आरोपी ने पुलिस थाना नारावण विहार, मानससरोवर, श्याम नगर ईलाके AC के आउटर कॉपर वायर व सामान चोरी करना कबूल किया है। आरोपी से पुछताछ जारी है। अन्य वारदातों खुलने की संभावना है।





