जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व), IPS संजीव नैन ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ रही मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को मध्यनजर रखते हुये चोरी रोकने व चोरी करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त सहायक पुलिस आयुक्तगण व थानाधिकारीगण को अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लियें निर्देशत किया गया। वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व श्री आसाराम चौधरी के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त श्री विनोद कुमार सांगानेर, जयपुर पूर्व के सुपरविजन में श्री उदयभान यादव पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मालपुरा गेट के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गयी। दिनांक 01.10.2025 को परिवादी प्रभु दयाल पुत्र श्री जगदीश नारायण सांख फल्यावास, बस्सी जयपुर राजस्थान का निवासी हूँ। कल 29.09. 2025 को शाम 3.30 बजे सोमवार को जब हम काम करने के लिये जैन मोहल्ला पाड्य भवन के पिछे सांगानेर आये थे। जहाँ मेने मेरी मोटरसाइकिल HF DELUXE No. RJ14 NJ 8456 को खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिसपर प्रकरण संख्या 420/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।मोटरसाईकिल चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पूर्व पूर्व में में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई। घटनास्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक कियें व मुखबीर मामुर किये गये दौराने तलाश गठित टीम के कानि. केदारमल 4171 द्वारा सी.सी. टी.वी.फुटेज हुलिये के आधार पर आसुचना संकलित कर आरोपीयों को चिन्हित किया। जिस पर गठित टीम द्वारा शातिर चोर 1. सिकन्दर उर्फ महान पुत्र श्री गफुर खान जाति लुहार मुसलमान उम्र 22 साल निवासी जोला थाना बरौनी जिला टोंक हाल नागौरी ऑटो सर्विस सेन्टर सिवाड रोड बरौनी चौराहा टोंक 2. सारीक पुत्र श्री ईसाक जाति बंजारा मुसलमान उम्र 20 साल निवासी करीमपुरा बंजारों की ढाणी हान्डी कलॉ थाना बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार कर कब्जे से पुलिस थाना मालपुरा गेट के प्रकरणों व अन्य थानों से चुराई गई 12 मोटरसाईकिलें, व चुराई गयी 35 मोटरसाईकिलों के चैचिस किये बरामद व 8 मोटरसाईकिलो पर चोरी का सामान लगी हुयी को भी किया बरामद। शातिर मुलजिम सिकन्दर उर्फ महान पहले भी अलग अलग थानो से गिरफतार होकर जेल जा चुका है। आरोपी सिकन्दर उर्फ महान जो की मोटरसाईकिल मैकेनिक है जिसने सिवाड़ रोड़ बरौनी चौराहा टोंक मे नागौरी ऑटो सर्विस सेन्टर के नाम से दुकान खोल रखी है। आरोपी सिंकन्दर आसपास के गाँव के लोगों के सम्पर्क में होने से लोगो द्वारा मोटरसाईकिलों में पार्टस लगवाने के लियें व सर्विस करने के लिये कहते तब आरोपी आवश्यकता के अनुसार जयपुर आकर अलग अलग जगह सें मोटरसाईकिल चुराकर लें जाता था। व अपनी पहचान छुपाने के लियें आरोपी चेहरे पर मास्क लगाकर चोरी करता था। आरोपी चोरी की मोटरसाईकिलों को अपनी दुकान पर ले जाकर मोटरसाईकिलों के पार्टस अलग अलग कर अन्य मोटरसाईकिलों में लगा देता था व चैचिस नन्बर ग्राईडर से रगड़कर मिटा देता था। चैचिस व अन्य पार्टस को छुपा देता था। व आरोपी सारीक रात्री के वक्त जयपुर में अलग अलग जगह से मोटरसाईकिल चोरी कर सिकन्दर को ले जाकर देता था। जिन मोटरसाइकिलों को सिकन्दर आस पास के इलाके में बेच देता था। दोनों आरोपी शातिर है फिलहाल आरोपीगणो से पुछताछ जारी है तथा आरोपीयान से अन्य चोरी की वारदातो के खुलासे की सम्भावना है।





