जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । श्री हनुमान प्रसाद, पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि समस्त थानाधिकारीगणो को वाहन चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था। जिसकी पालना में श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना करधनी श्री सवाई सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ में पूर्व से चालानशुदा अभियुक्तों एवं मुखबीर तंत्र विकसित कर वाहन चोरी की घटना में लिप्त संदिग्धों पर निगरानी की गई। थाना करवनी पर गठित टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण आपराधिक आसूचना प्राप्त करते हुये दिनांक 25.9.25 को ओमेक्स सिटी बगरू से चुराई गई ऑल्टो कार आर जे 45 सी वी 4930 बरामद करते हुये वाहन चोरी में शामिल अभियुक्त आलोक चौधरी पुत्र श्री बृजराज सिंह जाति जाट उम्र 33 साल निवासी गांव नयापुरा खुर्द नगला भगोरी थाना बयाना जिला भरतपुर हाल फ्लेट नं एफ 2, 59 गणेश नगर-17 खोराबीसल जयपुर को गिरफ्तार करवाने में सफलता हासिल की है। मुलजिम से पूछताछ जारी है जिससे ओर अधिक चोरी की वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।





