छत्तीसगढ़

गरियाबंद जिला चिकित्सालय के नवीन भवन हेतु 18 करोड़ रूपये की मिली स्वीकृति विधायक रोहित साहू ने शासन को दिया धन्यवाद

गरियाबंद _राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के निरंतर प्रयास का सार्थक परिणाम एक बार फिर जिले वासियों के लिए नई सौगात लेकर आया है जिले के स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण करते हुए छग शासन ने गरियाबंद के नवीन जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण हेतु 18 करोड़ रूपये राशि स्कीकृति प्रदान की है राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के लगातार प्रयासों से 100 बिस्तर हॉस्पिटल का निर्माण जिला मुख्यालय में किया जायेगा जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त हो चुकी है, इस बाबत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छग शासन ने स्वीकृति पत्र भी जारी कर दिया है। विधायक रोहित साहू के प्रयासों से जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को नई दिशा मिलेगी अब अतिशीघ्र शासकीय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नवीन जिला चिकित्सालय के भवन के निर्माण का रास्ता तय होगा आने वाले समय में जिले के निवासियों को सर्वसुविधायुक्त नए जिला चिकित्सालय का लाभ मिलने लगेगा। विधायक रोहित साहू ने जिलेवासियों की ओर से छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल तथा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार प्रकट किया है इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक रोहित साहू ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता को बताया कि आज 100 बिस्तर अस्पताल नवीन जिला चिकित्सालय की स्वीकृति मिलना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है साथ ही हमारी सरकार की ओर से जिलेवासियों के लिए नई सौगात भी है हमारी सरकार जनस्वास्थ्य के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है अब आगामी दिनों में यह 100 बिस्तर अस्पताल लोगों को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करते हुए जनस्वास्थ्य की पूर्ति करेगी आने वाले समय में हम इसमें और भी अधिक सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे ताकि जिले की जनता को इलाज के लिए कहीं बाहर न जाना पड़े।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *